रेसिपी: गर्मियों के मौसम में हर समय चाहिए हर समय कुछ रिफ्रेशिंग, तो शिकंजी मसाला बना लें एक बार, इस्तेमाल करें बार-बार

  • गर्मियों के मौसम में बनाएं रिफ्रेशिंग शिकंजी हर समय
  • एक बार शिकंजी मसाला बना लिए तो कई दिनों की फुरसत
  • शिकंजी मसाला बनाने की सामग्री

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। गर्मियों का मौसम आ गया है। ऐसे मौसम में हर समय कुछ ना कुछ अच्छा या रिफ्रेशिंग चाहिए होता है। लेकिन अब हर समय तो कुछ बना नहीं सकते हैं। तो अब परेशान होने की जरूरत नहीं है। आज हम आपके लिए लाए हैं शिकंजी मसाला बनाने की आसान रेसिपी, जिसकी मदद से आप आराम से ही हर समय शिकंजी बना पाएंगे। इसको एक बार बना कर रख लें तो कई दिनों तक आराम से इस्तेमाल कर पाएंगे। साथ ही आपकी मेहनत भी बचेगी। तो चलिए शिकंजी मसाला बनाने की सामग्री और रेसिपी के बारे में जानते हैं।

यह भी पढ़े -घर पर आ रहे हैं मेहमान, खिलाना चाहते हैं कुछ बहुत ही ज्यादा शानदार, तो इस काजू करी की रेसिपी जरूर करें ट्राई

शिकंजी मसाला बनाने के लिए सामग्री

काला नमक - 3 बड़े चम्मच (45 ग्राम)

जीरा - 2 बड़े चम्मच (14 ग्राम)

सौंफ - 1 बड़ा चम्मच (7 ग्राम)

काली मिर्च - 1 बड़ा चम्मच (7 ग्राम)

हरी इलायची - 1 बड़ा चम्मच (7 ग्राम)

दालचीनी - 2 इंच (2)

चीनी - 1 किलो

शिकंजी ड्रिंक बनाने के लिए सामग्री

सोडा

पुदीने के पत्ते

बर्फ के टुकड़े

शिंकजी मसाला

वीडियो क्रेडिट- NishaMadhulika

Created On :   15 April 2025 6:51 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story