रेसिपी: घर पर सभी के लिए बनाना है कुछ हाइड्रेटिंग और टेस्टी, तो बनाएं मार्केट जैसी लस्सी, लोग हो जाएंगे खुश

  • घर पर बनाएं मार्केट जैसी लस्सी
  • लस्सी से सभी लोगों का पेट हो जाएगा ठंडा
  • लस्सी बनाने की सामग्री

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। गर्मियों का मौसम आ गया है। इस मौसम में सभी लोग हाइड्रेटेड रहने की कोशिश करते हैं और हर समय कुछ रिफ्रेशिंग ढूंढते हैं। आज हम आपके लिए एक ऐसी रेसिपी लेकर आए हैं जिससे आपका पेट भी ठंडा रहेगा और आप हाइड्रेटेड रहने के साथ-साथ रिफ्रेश्ड भी फील करोगे। साथ ही जो भी इसको एक बार पी लेगा तो आपकी तारीफ करते हुए नहीं थकेगा। हम बात कर रहे हैं लस्सी की, इसमें दही पड़ा होता है जो कि आपके पेट को ठंडा रखता है। चलिए घर पर ही लस्सी बनाने की सामग्री और रेसिपी के बारे में जानते हैं।

लस्सी बनाने के लिए सामग्री

400 ग्राम दही

7-8 बड़े चम्मच चीनी

½ छोटा चम्मच इलायची पाउडर

बर्फ के टुकड़े

वीडियो क्रेडिट- Swaad Anusaar

Created On :   14 April 2025 11:16 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story