RECIPE: जब होली पर चढ़ेगा स्ट्रॉबेरी का रंग, बच्चे-बूढ़े सभी हो जाएंगे दंग
![milk shake recipe strawberry milk shake recipe of strawberry milk shake holi special milk shake milk shake recipe strawberry milk shake recipe of strawberry milk shake holi special milk shake](https://d35y6w71vgvcg1.cloudfront.net/media/2020/02/milk-shake-recipe-strawberry-milk-shake-recipe-of-strawberry-milk-shake-holi-special-milk-shake_730X365.jpg)
डिजिटल डेस्क, मुंबई। होली एक ऐसा त्यौहार है, जिसके रंग में सभी रंग जाते हैं। इस त्यौहार का रंग न धर्म देखता है और न ही जाति। होली पर हमारे घरों में तरह-तरह के पकवान बनाए जाते हैं, लेकिन बच्चों को उन पकवानों से इंप्रेस करना थोड़ा मुश्किल होता है, लेकिन अब फिक्र नॉट क्योंकि bhaskarhindi.com आपके लिए एक ऐसी रेसिपी लेकर आया है, जिसे देखकर बच्चे हो या बूढ़े सभी खुशी से झूम उठेंगे। तो आइए जानते हैं कौन सी है वो खास रेसिपी-
ये खास रेसिपी है "स्ट्रॉबेरी मिल्क शेक"। मिल्क आपके बच्चे को जहां हेल्दी एंड फिट रखेगा वहीं स्ट्रॉबेरी का स्वाद होली को खास बना देगा।
Snacks: स्वादिष्ट "भजिया" रेसिपी, बढ़ायेगी आपके मुंह का स्वाद
सामग्री
2 कप कटे हुए स्ट्रॉबेरी
2 चम्मच शक्कर
वैनिला आइसक्रीम
1 ग्लास दूध
Recipe: कुछ चटपटा खाने का है मन, घर पर बनाएं स्वीट कॉर्न
बनाने की विधि:
कटे हुए स्ट्रॉबेरी को मिक्सर जार में रखें।
उसमें दो चम्मच शक्कर मिलाएं।
अच्छे से ब्लेंड करें।
वैनिला आइसक्रीम और दूध मिलाएं।
अच्छे से ब्लेंड करें।
स्ट्रॉबेरी मिल्क शेक बनकर तैयार है। आप इसे ग्लास में सर्व करें।
Created On :   28 Feb 2020 7:11 PM IST