गणतंत्र दिवस स्पेशल: गणतंत्र दिवस को बच्चों के लिए बनाएं खास, घर पर बनाएं ट्राई कलर कप केक
- गणतंत्र दिवस को बच्चों के लिए बनाएं खास
- घर पर बनाएं ट्राई कलर कप केक
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। गणतंत्र दिवस को आने में अब कुछ ही दिनों का समय बाकी है। इस दिन पूरे देश में जश्र्न का माहौल होता है। मिठाईयां बांटी जाती हैं शहीदों को याद किया जाता है। वैसे भी मिठाई के बिना तो कोई भी त्यौहार जैसे अधूरा सा लगता है। साथ ही बच्चों के लिए ये भी ये दिन बेहद ही खास होता है। अगर आप भी 26 जनवरी को कुछ मिठा बनाने का सोच रहीं तो आप ट्राई कलर कप केक बना कर तैयार कर सकती हैं। अगर आप इसे बना कर तैयार करती हैं तो ये सभी को पसंद आएगी और यूनिक भी लगेगी। वहीं बच्चों को भी कप केक बेहद पसंद होता है।
सामग्री
प्रेमिक्स -1+1/2 कप
तेल - 1 बड़ा चम्मच
वेनिला एसेंस -1/2 छोटा चम्मच
पानी - 1/2 कप
हरा भोजन रंग
नारंगी खाने का रंग
सजा छिड़काव
बटरक्रीम फ्रॉस्टिंग
2 स्टिक बटर [1 कप] कमरे के तापमान पर
2 कप पीसी हुई चीनी
2 छोटे चम्मच वैनिला एक्सट्रेक्ट
1-2 बड़े चम्मच भारी क्रीम आप इसे दूध से बदल सकते हैं
वीडियो क्रेडिट- indian youtuber soundarya
Created On :   18 Jan 2024 3:08 PM IST