रेसिपी: घर पर बनाना चाहते हैं कुछ रिफ्रेशिंग और हेल्दी, तो ट्राई करें इस चॉकलेट कुल्फी को, मन हो जाएगा खुश
- घर पर बनाएं चॉकलेट कुल्फी
- सभी लोग हो जाएंगे खुश
- चॉकलेट कुल्फी बनाने के लिए सामग्री
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश में गर्मी का मौसम शुरू हो गया है। इस मौसम में सभी का कुछ ना कुछ ठंडा खाने का मन करता है या कुछ ऐसा जो बहुत ही ज्यादा रिफ्रेशिंग हो और उनके पेट को ठंडक दे। लेकिन बाहर से ना लाना पड़े क्योंकि गर्मियों में घर का ही खाना खाना अच्छा होता है। ऐसे में आइसक्रीम्स और कुल्फी बनाना घर पर थोड़ा मुश्किल हो जाता है। लेकिन आपको परेशान होने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है। आज हम आपके लिए एक ऐसी रेसिपी लेकर आए हैं जिसकी मदद से आप घर पर ही मार्केट जैसी चॉकलेट कुल्फी बना पाएंगे। इस कुल्फी को खाकर सभी लोगों का मन खुश हो जाएगा और आपको भी बहुत सी तारीफें मिलेंगी। तो चलिए इस चॉकलेट कुल्फी को बनाने की सामग्री और रेसिपी के बारे में जानते हैं।
चॉकलेट कुल्फी बनाने के लिए सामग्री और विधि
2 कप दूध
उबाल आने तक पकाएं
किनारों को खुरचें
1 कप तक कम करें
¼ कप चीनी
मिलाएं
1/3 कप चॉकलेट चिप्स
चॉकलेट पिघलने तक पकाएँ
पूरी तरह ठंडा होने दें
कुल्फी मोल्ड में डालें
फॉइल पेपर से ढकें
आइसक्रीम स्टिक डालें
6-8 घंटे के लिए फ्रीजर में रखें
वीडियो क्रेडिट- N'Oven Foods
Created On :   21 April 2025 10:57 PM IST