रेसिपी: सुबह के नाश्ते में बनाएं टेस्टी एंड क्रंची पोहे की नमकीन, चाय के साथ का परफेक्ट नाश्ता

  • गर्मियों में सुबह के समय बनाएं कुछ हल्का
  • पोहे की नमकीन से करें परिवार का दिल खुश
  • मिनटों में बनकर हो जाएगा तैयार

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। गर्मियों के मौसम में सुबह के समय कुछ हल्का-फुल्का खाने का बड़ा मन होता है। ऐसे में कई बार समझ ही नहीं आता कि क्या बनाया जाए दो लाइट, टेस्टी और चाय के साथ खाया जा सके? अब परेशान होने की जरूरत नहीं है। हम आपके लिए पोहे की नमकीन बनाने की बेहद शानदार रेसिपी लेकर आए हैं। ये स्वादिष्ट होने के साथ क्रिंची भी है। सबसे अच्छी बात तो ये है कि इसे आप एक दिन बना कर रख सकते हैं और पूरे हफ्ते मजे से खा सकते हैं। तो चलिए जानते हैं पोहे की क्रिस्पी नमकीन बनाने के लिए किन-किन चीजों की जरूरत पड़ती है?

पोहे की नमकीन बनाने के लिए सामग्री

चावल-400 ग्राम

मूंगफली-1 कप

भुनी चना दाल-1 कप

सूखा नारियल-1/2 कप

किशमिश-1/2 कप

काजू-1/2 कप

तिल-2 बड़े चम्मच

करी पत्ता-20-25

हरी मिर्च-10-15

धनिया-2 बड़े चम्मच

जीरा-1 बड़ा चम्मच

सौंफ-1 बड़ा चम्मच

लाल मिर्च पाउडर-1 बड़ा चम्मच

हल्दी पाउडर-1/2 बड़ा चम्मच

चाट मसाला-1 बड़ा चम्मच

काला नमक-1 बड़ा चम्मच

नमक-स्वादानुसार

पाउडर चीनी-2 बड़े चम्मच

तेल-तलने के लिए

क्रेडिट- Nirrmla Nehhra

Created On :   26 April 2025 4:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story