रेसिपी: घर आए मेहमानों को करना चाहते हैं खुश, तो बनाएं ठंडा-ठंडा साबूदाने का शरबत, होगी खूब तारीफ

  • गर्मियों में बनाएं साबूदाने की टेस्टी ड्रिंक
  • बच्चों को भी आएगी बेहद पसंद
  • यहां देखें परफेक्ट रेसिपी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। हम सभी ने साबूदाने के वड़े और खीर तो खाई ही है। लेकिन क्या आप जानते हैं साबूदाने का शरबत भी बनता है? गर्मियों में तो ठंडे-ठंडे शरबत की बात ही कुछ और होती है। आज हम आपके लिए साबूदाने की ड्रिंक बनाने की सिंपल रेसिपी लेकर आए हैं। ये मिनटों में बनकर तैयार हो जाएगी। इस रेसिपी को फॉलो कर के शरबत जरूर बनाएं और घर आए मेहमानों को भी सर्व करें। इससे पूरी थकान फौरन गायब हो जाएगी। तो चलिए जानते हैं साबूदाने का शरबत बनाने के लिए किन-किन चीजों की जरूरत पड़ती है?

साबूदाना शरबत बनाने के लिए सामग्री

1. साबूदाना (Sago)- 1/4 कप

2. दूध (Milk)- 2 कप

3. कस्टर्ड पाउडर (Custard Powder)- 2 बड़े चम्मच

4. पानी (Water)- 1 कप

5. चीनी (Sugar)- 1/2 कप

6. तुलसी के बीज (Basil Seeds)- 1/2 बड़ा चम्मच

7. जेली पाउडर (Jelly Powder)- 1 कप

क्रेडिट- Ray Kitchen

Created On :   22 April 2025 9:58 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story