रेसिपी: आसानी से घर पर बनाएं पान शरबत, सभी करेंगे आपकी तारीफ, जानिए पूरी रेसिपी

  • घर पर आसानी से बनाएं पान शरबत
  • सभी करेंगे तारीफ
  • जानिए पूरी रेसिपी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। खाने के बाद अक्सर लोगों को कुछ मीठा खाने की क्रेविंग होती है। इसके अलावा खाना खाने के बाद हम माउथ फ्रेशनर भी खाते हैं। आज हम आपके लिए एक ऐसी रेसिपी लेकर आए हैं जो खाने के बाद मीठे की क्रेविंग और पान जैसे माउथ फ्रेशनर का बेस्ट कॉम्बीनशन है। गर्मियों में यह आपको खाने को अच्छे से पचाने में मदद करने के साथ-साथ आपको ठंडक भी देगा। पान शॉट्स बनाना काफी आसान है। देखने के साथ-साथ पीने में भी ये पान शॉट्स शानदार होते हैं। रेसिपी के मुताबिक, सबसे पहले पान का मिक्सचर तैयार कर लें। तैयार पान मिक्सचर में दूध, क्रीम और अन्य चीजें मिलाकर आप पान शॉट्स तैयार कर सकते हैं। खास बात यह है कि पान मिक्सचर से आप ताजा पान शॉट्स बना सकते हैं और अगर चाहें तो आइस क्यूब के रूप में भी इसे लंबे समय तक स्टोर कर सकते हैं। पान मिक्सचर के आइस क्यूब का इस्तेमाल कर आप कभी भी बहुत आसानी से पान शॉट्स बना सकते हैं।

सामग्री -

कस्टर्ड मिल्क बनाने के लिए -

दूध - 500 मिली

कस्टर्ड पाउडर - 3 चम्मच

चीनी - 3 चम्मच

पान के पत्तों का मिश्रण बनाने के लिए:

पान के पत्ते - 8-10

इलायची पाउडर - 1/2 टीस्पून

सौंफ - 1 चम्मच

गुलकंद - 2 चम्मच

रंगीन सौंफ - 1 चम्मच

बर्फ के टुकड़े

पान शॉट बनाने के लिए -

कस्टर्ड मिल्क - 1 कप

पान का मिश्रण - 2 चम्मच

पाउडर चीनी - 2 चम्मच

हरा फूड कलर - कुछ बूंदें

वीडियो क्रेडिट - MintsRecipes

Created On :   5 Jun 2024 7:18 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story