रेसिपी: नवरात्रि में रखा है व्रत और खाना है कुछ अच्छा, तो इस साबूदाना पुडिंग की रेसिपी को करें ट्राई
- नवरात्रि में रखा है व्रत तो खाएं कुछ खास
- घर पर बनाएं साबुदाना पुडिंग
- साबुदाना पुडिंग बनाने की सामग्री
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चैत्र नवरात्रि का आज यानि रविवार (30 मार्च) को पहला दिन है। भक्तों ने मां दुर्गा को प्रसन्न करने के लिए व्रत रखा है। अगर इन 9 दिनों में आपको कुछ मीठा खाने का मन हो तो साबूदाने की पुडिंग एक अच्छा ऑप्शन है। आज हम आपके लिए साबूदाने की पुडिंग बनाने की परफेक्ट रेसिपी लेकर आए है। सबसे अच्छी बात तो ये है कि साबूदाने की खीर बनाने में बहुत कम समय लगता है। वहीं, अगर आप कटोरी भर के इसे खा लें तो शाम तक भूक ही नहीं लगेगी। तो चलिए साबूदाना पुडिंग बनाने की सामग्री और रेसिपी के बारे में जानते हैं।
साबूदाना पुडिंग बनाने के लिए सामग्री
साबूदाना - 1/2 कप
घी - 1 बड़ा चम्मच
बादाम - 2 बड़े चम्मच
काजू - 2 बड़े चम्मच
पिस्ता
चिरौंजी
किशमिश - 2 बड़े चम्मच
दूध - 1 लीटर
चीनी - 1/2 कप
इलायची पाउडर
वीडियो क्रेडिट- CookwithParul
Created On :   3 April 2025 6:38 PM IST