रेसिपी: सावन सोमवार के मौके पर घर में बनाएं फलाहारी अप्पे, व्रत के लिए रहेगी परफेक्ट रेसिपी
By - Bhaskar Hindi |2 Aug 2024 11:41 PM IST
- घर पर सावन सोमवार के लिए बनाएं फलाहारी अप्पे
- यहां जानिए पूरी रेसिपी
डिजिटल डेस्क, भोपाल। इस बार सावन महीने दो महीनों तक चलने वाला है। सावन सोमवार के व्रत की एक अलग मान्यता है। जिसकी वजह से लोग सावन महीने में महादेव को प्रसन्न करने के लिए हर सोमवार को व्रत रखते हैं। इस दौरान वह फल और फलाहारी चीजें ही खाते हैं। सावन सोमवार के मौके पर अगर आप एक ही तरह का फलाहारी खाना खाकर उब चुके हैं तो इस सोमवार को फलाहारी अप्पे आपके लिए एक शानदार ऑप्शन है। जिसे आप बड़ी ही आसानी से बनाकर व्रत के दौरान खा सकते हैं। आइए जानते हैं फलहारी अप्पे की पूरी रेसिपी
सामग्री -
1 कप सूजी
1/2 कप दही
1 कटा हुआ टमाटर
1 कटा हुआ खीरा
1 चम्मच कटी हुई धनिया की पत्ती
3 कटी हुई हरी मिर्च सेंधा नमक तेल
वीडियो क्रेडिट - Shaluzlovebook Kitchen.
Created On :   2 Aug 2024 11:41 PM IST
Next Story