रेसिपी: एक कप चावल से बनाएं पूरे परिवार के लिए पेटभर नाश्ता, चलिए जानते हैं इस टेस्टी डिश को बनाने की पूरी विधि
- बचे चावलों से बनाएं टेस्टी डिश
- सिर्फ एक कप चावल में बनाएं ढेर सारा नाश्ता
- चलिए जानते हैं इस रेसिपी को बनाने के लिए क्या सामग्री की जरूरत पड़ती है
डिजिटल डेस्क, भोपाल। हम नाश्ते में जितनी भी डिश खाते हैं उन सभी में आटे या मैदे का इस्तेमाल किया जाता है। अगर आप भी कुछ नया ट्राय करना चाहते हैं तो क्यों ना चावल से बना टेस्टी नाश्ता बनाएं और अपने परिवार के साथ आनंद उठाएं। हमारे घरों में कई बार चावल बच जाता है। बचे चावलों को फेकने की बजाय आप उसका इस्तेमाल कर के आसान सी रेसिपी बना सकते हैं। हम आपके लिए लेकर आए हैं एक ऐसी रेसिपी जिसमें ना तो आटे की जरूरत है और ना ही मैदे की। इस रेसिपी को बनाने के लिए ज्यादा सामग्री की भी जरूरत नहीं है। सिर्फ एक कप चावल से पूरे परिवार के लिए बनाएं पेटभर नाश्ता। तो चलिए जानते हैं चावल से बने इस टेस्टी नाश्ते को बनाने के लिए क्या चीजें लगती है।
सामग्री
चावल का आटा-1 कप
भिगोया हुआ चावल-1/2 कप
उबले आलू-3 मध्यम आकार के
शिमला मिर्च-1 मध्यम आकार के
उबले हरे मटर-1/2 कप
प्याज-1 बड़ा आकार
हरी मिर्च-1-2
अदरक-लहसुन का पेस्ट-1 छोटा चम्मच
जीरा-1 छोटा चम्मच
धनिया पाउडर-1 छोटा चम्मच
अमचूर पाउडर-1 छोटा चम्मच
हल्दी पाउडर-1/4 छोटा चम्मच
लाल मिर्च पाउडर-3/4 छोटा चम्मच
गरम मसाला-1/2 छोटा चम्मच
नमक-स्वादानुसार
तेल-1-2 बड़ा चम्मच
धनिया पत्ती
क्रेडिट- Nirmla Nehra
Created On :   29 July 2024 6:26 PM IST