जन्माष्टमी भोग: श्रीकृष्ण को लगाएं मेवा पाग का भोग, बिना मावा के ऐसे करें तैयार

लड्डू गोपाल के भोग की आसान है रेसिपी

डिजिटल डेस्क, भोपाल। कृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार पूरे देश में धूमधाम से मनाया जाता है। वहीं पूजा के दौरान श्री कृष्ण को कई तरह के भोग लगाए जाते हैं। यदि आप घर में लड्डू गोपाल की पूजा कर रही हैं और भगवान कृष्ण के लिए भोग की तैयारी है तो हम आपको बताने जा रहे हैं एक ऐसी रेसिपी जो कम घी और बिना मावा के बनकर तैयार हो जाएगी। यह एक स्पेशल मेवा पाग है। इस रेसिपी को यूट्यूब यूजर Cook With Parul के जरिए शेयर किया गया है। आइए जानते हैं इस रेसिपी के बारे में...

सामग्री

घी- 4 बड़े चम्मच

बादाम बादाम-1/4 कप

काजू काजू- 1/4 कप

खाने योग्य गोंद गोंद- 2 बड़े चम्मच

फॉक्सनट्स मखाना- 1 कप/30 ग्राम

तरबूज के बीज- 3 बड़े चम्मच

सूखा नारियल नारियल का बुरादा - 1 कप

खसखस- 1 बड़ा चम्मच

किशमिश- 2 बड़े चम्मच

इलायची पाउडर - 1 चम्मच

चीनी चीनी- 2 कप/500 ग्राम

पानी डालें- 1 कप

वीडियो क्रेडिट: Cook With Parul

Created On :   6 Sept 2023 6:09 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story