महिला आरक्षण बिल: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दिल्ली बीजेपी मुख्यालय में संबोधन- 'पिछली सरकारों ने इस बिल पर केवल लीपापोती किया'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दिल्ली बीजेपी मुख्यालय में संबोधन- पिछली सरकारों ने इस बिल पर केवल लीपापोती किया
  • महिला आरक्षण बिल दोनों सदनों से पास
  • दिल्ली बीजेपी मुख्यालय में पीएम मोदी का संबोधन

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राज्यसभा और लोकसभा से महिला आरक्षण बिल पास हो चुका है। राज्यसभा से 214 तो लोकसभा से 454 वोट महिला आरक्षण के पक्ष में पड़े, जिसके तहत ये विधेयक दोनों सदनों से पास हो गया है। महिला आरक्षण को लेकर राजधानी दिल्ली में काफी खुशी का माहौल है। बीजेपी महिला सांसदों ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत दिल्ली स्थित भाजपा कार्यलय में किया। पीएम मोदी दिल्ली स्थित बीजेपी कार्यलय पहुंचे तो वहां उपस्थित सभी महिलाओं ने उन पर फूल बरसा कर स्वागत किया। पीएम मोदी ने महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि, महिला आरक्षण बिल तीन दशक से अटका हुआ था लेकिन हमने इसे दोनों सदनों से पारित कर दिया है, जो सीधे तौर पर महिलाओं को फायदा मिलेगा। पिछ्ली सरकारों का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि, अन्य सरकारों ने केवल लीपापोती का काम किया है नहीं तो अब तक इसे लागू कर दिया गया होता।

Live Updates

Created On :   22 Sept 2023 4:47 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story