महाराष्ट्र सियासत: अब शिवसेना (शिंदे गुट) में होगा उलटफेर? संजय राउत के बयान से मची खलबली
- संजय राउत के बयान से मची खलबली
- महाराष्ट्र सियासत को लेकर राउत का बड़ा बयान
- 'उदय सामंत को 20 विधायकों का समर्थन है'
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। शिवसेना-यूबीटी नेता संजय राउत ने महाराष्ट्र की राजनीति को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि बीजेपी ने एकनाथ शिंदे को हटाने की योजना बना ली है। संजय राउत ने यह दावा करते हुए कहा, 'शिंदे इस बात को लेकर परेशान रहने लगे हैं। जिसके चलते वह सतारा में अपने गृह नगर दारा चले जाते हैं।'
संजय राउत ने यह भी कहा है कि शिंदे गुट में नए नेतृत्व का उदय होने वाला है। उदय सामंत को 20 विधायकों का समर्थन है। राउत ने आगे कहा कि शिंदे को जब इस प्लान के बारे में पता चला तो सीएम पद के लिए अपनी दबाव की रणनीति बदल दी। आखिरकार उन्होंने डिप्टी सीएम का पद स्वीकार कर लिया।
हाल में उदय सामंत ने भी किया था बड़ा दावा
बता दें कि, उदय सामंत महाराष्ट्र सरकार में मंत्री हैं। साथ ही, वह शिवसेना (शिंदे गुट) के सीनियर नेता भी हैं। हाल ही में उदय सामंत ने भी दावा किया था कि शिवसेना-यूबीटी के कई नेता और निर्वाचित प्रतिनिधि उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के संपर्क में हैं। ये सभी नेता जल्द पार्टी में शामिल होंगे।
सामंत ने दावा किया कि विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित होने के बाद से ही शिवसेना-यूबीटी के कई सांसद, विधायक और विभिन्न सार्वजनिक निकायों के प्रतिनिधि शिंदे के संपर्क में है। जल्द ही आप देखेंगे कि शिवसेना-यूबीटी के वे जनप्रतिनिधि शिंदे गुट की शिवसेना में शामिल होंगे। हालांकि, सामंत के इन दावों को संजय राउत ने खंडन किया। राउत ने कहा कि फिलहाल पार्टी के अंदर कोई अशांति नहीं है।
ऐसे में माना जा रहा है कि संजय राउत का नया बयान केवल आरोप-प्रत्यारोप के तौर हो सकता है। हालांकि, राउत के इस दावे में कितनी सच्चाई है, यह तो समय के गर्भ में छिपा हुआ है। हालांकि, संजय राउत के इस बयान से महाराष्ट्र की सियासत गर्म हो सकती है।
Created On :   20 Jan 2025 5:09 PM IST