Rahul Gandhi controversial statement: 'वे PM की कुर्सी को अपनी बपौती समझते हैं..', राहुल गांधी के विदेश में दिए को लेकर भड़के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य

- वाल्मीकी की मूर्ति के अनावरण पर अयोध्या पहुंचे डिप्टी सीएम मौर्य
- विपक्षी नेताओं पर किया तीखा वार
- राहुल गांधी के अमेरिका में दिए बयान की निंदा की
डिजिटल डेस्क, लखनऊ। अयोध्या के महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर प्रथम कवि और रामायण के रचयिता महर्षि वाल्मीकि की प्रतिमा का भव्य अनावरण किया गया। इस मौके पर पहुंचे उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने महर्षि वाल्मीकि को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए इसे डबल इंजन सरकार की महत्वपूर्ण उपलब्धि बताया।
विदेश में भारत को बदनाम करते हैं राहुल
इसके साथ ही केशव मौर्य ने विपक्षी नेताओं पर भी तीखा हमला बोला। उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि राहुल गांधी प्रधानमंत्री की कुर्सी को अपनी बपौती समझते हैं, लेकिन 2047 तक उन्हें यह प्राप्त नहीं होगी। राहुल गांधी विदेश में जाकर भारत को बदनाम करने का काम करते है, इसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ेगा। इसी तरह, समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि अखिलेश उत्तर प्रदेश की सत्ता को अपनी जागीर समझते थे, लेकिन अब वह भी उन्हें हासिल नहीं होगी।
समाजवादी पार्टी को बताया भ्रष्टाचारी
केशव मौर्य ने अखिलेश यादव पर समाजवादी पार्टी की सरकार के दौरान भ्रष्टाचार और भेदभाव का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि सपा सरकार में पीडीए (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) के नाम पर केवल अपनी बिरादरी को लाभ पहुंचाया और दलितों की आरक्षित सीटें भी पैसे लेकर बेची गईं। इसके विपरीत, उन्होंने योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली वर्तमान सरकार को पारदर्शी और भ्रष्टाचार मुक्त बताया, जो 'सबका साथ, सबका विकास' के सिद्धांत पर काम कर रही है। उन्होंने दावा किया कि केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं का पैसा सीधे लाभार्थियों के खाते में पहुंच रहा है।
बंगाल हिंसा पर ममता सरकार को घेरा
पश्चिम बंगाल के हालात पर टिप्पणी करते हुए केशव मौर्य ने तृणमूल कांग्रेस की सरकार पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी की सरकार दंगाइयों को संरक्षण दे रही है और हिंदुओं पर अत्याचार हो रहे हैं, जिसके कारण लोग पलायन करने को मजबूर हैं। अखिलेश यादव ममता बनर्जी का बचाव करने में लगे हुए है, उन्हें इसका राजनीतिक परिणाम भुगतना पड़ेगा।
Created On :   23 April 2025 2:44 AM IST