चार्जशीट के बाद: नेशनल हेराल्ड केस को लेकर कांग्रेस नेताओं ने कई राज्यों में की पीसी

नेशनल हेराल्ड केस को लेकर कांग्रेस नेताओं ने कई राज्यों में की पीसी
  • नेशनल हेराल्ड केस में जांच एजेंसी पेश कर चुकी है चार्ज शीट
  • चार्ज शीट में सोनिया गांधी राहुल गांधी समेत कई कांग्रेस नेताओं के नाम शामिल
  • कांग्रेस मामले को बता रही है राजनीति से प्रेरित

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। हाल ही बनें वक्फ संशोधन एक्ट को तमाम विपक्षी दल और उनके नेता विरोध कर रहे है। वक्फ एक्ट के विरोध के बीच में नेशनल हेराल्ड मामला भी खूब तूल पकड़ रहा है। नेशनल हेराल्ड चार्ज शीट में सोनिया गांधी और राहुल गांधी के साथ कई कांग्रेस नेताओं के नाम है, इसी को लेकर कांग्रेस विरोध कर रही है।

कांग्रेस का कहना है कि देश में कई तरह के मुद्दे हैं, जिनसे जनता परेशान है, लेकिन बीजेपी नेशनल हेराल्ड का फर्जी मामला सामने लाकर लोगों का ध्यान भटकाना चाहती है।ये मामला पूरी तरह से बदले की भावना से प्रेरित है। भारतीय जनता पार्टी अपना राजनीतिक प्रतिशोध ईडी के जरिए पूरा करना चाहती है, लेकिन सत्य कभी झुकता नहीं है। हम ये लड़ाई लड़ेंगे और जीतेंगे।

आज इसी मुद्दे पर कांग्रेस नेता नासिर हुसैन ने गोवा, अखिलेश सिंह ने जम्मू और एम कुमार मंगलम ने पुड्डुचेरी में प्रेस को संबोधित किया।

कांग्रेस ने नेशनल हेराल्ड केस में प्रवर्तन निदेशालय द्वारा हाल ही में पेश की गई चार्जशीट के बाद बीजेपी के खिलाफ अपना मोर्चा खोल दिया है। कांग्रेस के प्रवक्ता पवन खेड़ा ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में बताया कि विजयवाड़ा से वाराणसी और कश्मीर से तिरुवनंतपुरम तक, कांग्रेस नेता देशभर में बीजेपी के झूठ और राष्ट्रविरोधी कोशिशो को जनता के सामने रखने के लिए अलग-अलग शहरों में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे।

प्रेस कॉन्फ्रेंस मिशन के तहत कांग्रेस ने 21 से 24 अप्रैल के बीच 57 शहरों में प्रेस कॉन्फ्रेंस करने की प्लानिंग की है। कांग्रेस का मानना है कि भाजपा सरकार केंद्र की एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है और इसका जवाब देने के लिए एक मजबूत रणनीति बनाई जा रही है।

Created On :   22 April 2025 7:49 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story