लोकसभा चुनाव 2024: नतीजे के बाद इंडिया गठबंधन से अलग होगी आम आदमी पार्टी? केजरीवाल ने साफ की अपनी रणनीति

नतीजे के बाद इंडिया गठबंधन से अलग होगी आम आदमी पार्टी? केजरीवाल ने साफ की अपनी रणनीति
  • केजरीवाल ने अपनी गिरफ्तारी भी प्रतिक्रिया दी
  • बीजेपी को हराने के लिए गठबंधन की जरुरत थी- केजरीवाल
  • सीएम योगी को लेकर भी केजरीवाल ने दिया बड़ा बयान

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लोकसभा के अंतिम चरण चुनाव से पहले इंडिया गठबंधन की नींव को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी का गठबंधन हमेशा के लिए कांग्रेस के साथ नहीं है। केजरीवाल ने साफ कहा कि कांग्रेस और 'आप' के बीच गठबंधन का मकसद बीजेपी को हराना है। इंडिया टुडे के साथ बातचीत करते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा कि 4 तारीख को बड़ा सरप्राइज देखने को मिलेगा। विपक्ष दलों की गठबंधन इंडिया लोकसभा चुनाव जीतेगा। इंटरव्यू के दौरान केजरीवाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी के साथ केजरीवाल का परमानेंट गठबंधन नहीं है।

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मौजूदा समय में सबसे बड़ा मुद्दा देश को बचाना है। जहां कभी भी बीजेपी को हराने के लिए गठबंधन की जरुरत थी, वहां आप ने कांग्रेस का साथ दिया। पंजाब में बीजेपी का कोई वजूद नहीं है। ऐसे में दोनों पार्टियों ने एक दूसरे के खिलाफ चुनाव लड़ने का फैसला किया। आम आदमी पार्टी के मुखिया ने कहा कि वो डरेंगे नहीं और दिल्ली के मुख्यमंत्री पद से भी इस्तीफा नहीं देंगे।

गिरफ्तारी पर दी प्रतिक्रिया

इंटरव्यू के दौरान केजरीवाल ने अपनी गिरफ्तारी भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, 'मेरा फिर से जेल में जाना कोई मुद्दा नहीं है। इस देश का भविष्य दांव पर लगा है। वो जब तक मुझे जेल में रखना चाहते हैं, उन्हें रखने दीजिए। मैं डरूंगा नहीं।' उन्होंने कहा, 'बीजेपी की कोशिश है कि वह इस्तीफा दें। लेकिन यहां इस्तीफा देने का कोई सवाल ही पैदा नहीं होता है।'

बीजेपी की सरकार बन जाती है तो क्या योगी यूपी के मुख्यमंत्री बने रहेंगे? इस पर एक बार फिर केजरीवाल ने अपनी बात दोहराते हुए कहा, 'मैं फिर अपनी बात को दोहराता हूं। अगर पीएम मोदी जीत जाते हैं तो योगी आदित्यनाथ के भविष्य पर संशय आ जाएगा। बीजेपी को इनकार करने दीजिए।'

Created On :   29 May 2024 6:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story