संसद सुरक्षा चूक मामला: कौन हैं बीजेपी सांसद प्रताप सिम्हा? जिन्होंने संसद की सुरक्षा में सेंध लगाने वाले आरोपियों को दिया था विजिटर्स पास, जानें

कौन हैं बीजेपी सांसद प्रताप सिम्हा? जिन्होंने संसद की सुरक्षा में सेंध लगाने वाले आरोपियों को दिया था विजिटर्स पास, जानें
  • मैसूरु से बीजेपी सांसद हैं प्रताप सिम्हा
  • लगातार दो बार जीत कर लोकसभा पहुंचे हैं सिम्हा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। ससंद की दर्शक दीर्धा से कूदने वाले सागर और डी मनोरंजन दोनों ही चर्चा के विषय बने हुए हैं। बीते दिन यानी 13 दिसंबर को चलती लोकसभा के दौरान दोनों शख्स ने सदन में छलांग लगा दी थी। जिसकी वजह से पूरे संसद में हड़कंप मच गया। अब इसी मामले में एक जानकारी निकलकर सामने आई है कि जिन दो आरोपियों ने सदन की सुरक्षा में सेंध लगाई है वो भारतीय जनता पार्टी के सांसद प्रताप सिम्हा की ओर से पास लेकर संसद में एंट्री ली थी। ये कर्नाटक के मैसूरु से सांसद हैं। अब इसी मामले को लेकर विपक्ष के नेता बीजेपी पर निशाना साध रहे हैं और कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं।

इस पूरे मामले पर प्रताप सिम्हा ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को अवगत कराया है। उन्होंने बिरला से कहा है कि जो आरोपी सदन की सुरक्षा में सेंध लगाने की कोशिश किए हैं उन्हें व्यक्तिगत रूप से नहीं जानते हैं लेकिन उनमें से एक डी मनोरंजन नाम का शख्स मेरे पीए के संपर्क में था जो पास के लिए आया था। इसके अलावा उन्होंने बिरला को ये भी बताया कि मनोरंजन अपने पास के साथ किसी दोस्त के लिए भी विजिटर्स कार्ड की मांग की थी। ऐसे में आइए जानते हैं कि प्रताप सिम्हा कौन हैं और वह कहां के रहने वाले हैं।

कौन हैं प्रताप सिम्हा?

प्रताप सिम्हा की उम्र 47 वर्ष है। वो मैसूरु-कोडगु सीट से बीजेपी के सांसद हैं। इनकी लोकप्रियता मैसूरु जिले में जबरदस्त है। जिसकी वजह से लगातार 2014 और 2019 में इस सीट से जीत दर्ज की है। प्रताप सिम्हा पहले कन्नड़ा प्रभा में पत्रकार के तौर पर काम कर चुके हैं। इसके बाद उन्होंने राजनीति में अपना हाथ अजमाया और सफल भी हुए। प्रताप सिम्हा कर्नाटक बीजेपी के युवा विंग के अध्यक्ष भी रह चुके हैं। सिम्हा ने 2014 में पहली बार चुनाव लड़ा था। 2015 में इन्हें प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया के सदस्य के रूप में नियुक्त किया जा चुका है।

सिम्हा का विवादों से पुराना नाता

प्रताप सिम्हा की पहचान हिंदुत्ववादी नेता के तौर पर होती है। वह कर्नाटक में टीपू सुल्तान का जन्मदिन मनाने के सरकार के फैसले के खिलाफ थे। जिसका जमकर विरोध भी किया था। उनका कहना था कि टीपू सुल्तान केवल इस्लामवादियों के लिए आदर्श हो सकते हैं। इस साल की शुरुआत में, प्रताप सिम्हा ने पशु प्रेमियों पर बयान देकर भी चर्चा में आ चुके हैं। उन्होंने कहा था कि कुत्तों से प्यार करने वाले लोगों के बच्चों को जब वे काटेंगे, तब उन्हें आवारा कुत्तों का खतरा समझ में आएगा।

सिम्हा अपने बयानों की वजह से हमेशा विवादों में रहते हैं। उन्होंने एक बार विवादास्पद बयान देते हुए कहा था कि मस्जिद जैसा दिखने वाले हर बस स्टैंड को ध्वस्त कर दिया जाएगा।

प्रताप सिम्हा ने कहा था, "मैंने बस शेल्टरों में गुंबद जैसी संरचनाएं देखी हैं, बीच में एक बड़ा गुंबद और उसके दोनों ओर दो छोटे गुंबद हैं। यह एक मस्जिद के अलावा और कुछ नहीं है। इंजीनियरों को इस प्रकार के शेल्टर को हटाना होगा। नहीं तो मैं जेसीबी लाकर गिरा दूंगा।" उन्होंने ये बयान इसलिए दिया था, क्योंकि बस स्टैंड को गुंबद जैसे आकार का स्वरुप दिया गया था।

Created On :   14 Dec 2023 11:12 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story