वक्फ बिल प्रदर्शन: वक्फ बिल के खिलाफ हो रहे प्रदर्शन पर जगदंबिका पाल का भड़का गुस्सा, कहा- 'कानून जंतर-मंतर में नहीं...'

वक्फ बिल के खिलाफ हो रहे प्रदर्शन पर जगदंबिका पाल का भड़का गुस्सा, कहा- कानून जंतर-मंतर में नहीं...
  • वक्फ बिल पर जंतर-मंतर में हुआ भारी प्रदर्शन
  • जगदंबिका पाल का भड़का गुस्सा
  • जगदंबिका पाल के अध्यक्ष में बनी थी जेपीसी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ दिल्ली के जंतर-मंतर पर ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की अगुवाई में विरोध प्रदर्शन हो रहा है। इस प्रदर्शन को कई मुस्लिम संगठन और विपक्षी दलों की तरफ से भी काफी ज्यादा समर्थन मिला है। वक्फ बिल पर बनी जेपीसी की अध्यक्षता करने वाले जगदंबिका पाल का भी गुस्सा भड़का है। उन्होंने कहा है कि, हमने इसको लेकर बातचीत की हुई है, 6 महीने में 118 बैठकें की गई हैं तो अब विरोध प्रदर्शन क्यों हो रहा है।

जगदंबिका पाल का क्या है कहना?

बीजेपी सांसद जगदंबिका पाल का कहना है कि, जो लोग जंतर-मंतर पर प्रदर्शन करने गए हैं उन्होंने रिपोर्ट नहीं पढ़ी है। विरोध करने वालों को कई आधार ही नहीं है। देश को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं। वक्फ ही नहीं धारा 370 और तीन तलाक के समय भी ऐसी ही अफवाहें फैला रहे थे। उन्होंने कहा था कि, कानून संसद में बनता है, जंतर-मंतर पर नहीं।

किसकी अध्यक्षता में बनी थी जेपीसी?

बता दें, संसदीय और अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री किरेन रिजिजू ने 8 अगस्त को लोकसभा में वक्फ बिल 2024 को पेश किया था। जिसके विरोध के बाद सरकार ने जगदंबिका पाल की अध्यक्षता में जॉइंट पार्लियामेंट्री कमेटी बनाई गई थी। 31 सदस्यों वाली इस कमेटी की पहली बैठक 22 अगस्त 2024 को हुई थी। जिसका समर्थन 16 सदस्यों ने किया था और 11 सदस्य इसके विरोध में थे। विपक्ष ने इस रिपोर्ट को असंवैधनिक होने का दावा किया था।

Created On :   17 March 2025 6:19 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story