Waqf Amendment Bill: वक्फ बोर्ड संशोधन बिल को लेकर AAP सांसद संजय सिंह ने की टिप्पणी, गुरुद्वारे, चर्च और मंदिरों की जमीन को लेकर दिया बड़ा बयान

वक्फ बोर्ड संशोधन बिल को लेकर AAP सांसद संजय सिंह ने की टिप्पणी, गुरुद्वारे, चर्च और मंदिरों की जमीन को लेकर दिया बड़ा बयान
  • वक्फ संशोधन विधेयक की जेपीसी रिपोर्ट हुई राज्यसभा में पेश
  • जेपीसी रिपोर्ट को लेकर भड़के आप सांसद
  • असहमति नोट पर संजय सिंह ने उठाए सवाल

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। वक्फ संशोधन विधेयक पर विचार करने के लिए संयुक्त संसदीय समिति का गठन किया था, जिसकी रिपोर्ट गुरुवार यानी 13 फरवरी को राज्यसभा में पेश की गई है। इसको लेकर विपक्ष ने आज भारी हंगामा किया है। विपक्ष ने आरोप लगाया है कि, वक्फ बिल के मसौदे पर चर्चा के समय जो भी असहमति नोट दर्ज किया गया था, वो इस रिपोर्ट में नहीं है। विपक्ष ने दावा किया है कि, जेपीसी की इस रिपोर्ट में कई सारी खामियां हैं और ये रिपोर्ट पूरी भी नहीं है। इस पर ही सत्तारुढ़ पार्टी ने दावा किया है कि, रिपोर्ट में किसी भी तरह की कांटछांट नहीं हुई है। साथ ही जेपीसी में विचार विमर्श और सहमति के बाद ही इस रिपोर्ट को पेश किया गया है।

संजय सिंह ने क्या कहा?

इसको लेकर ही विपक्ष ने जमकर हमला किया है। वहीं, आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह का कहना है कि, मैं जेपीसी का सदस्य रहा हूं, ये अफसोस की बात है कि विपक्ष ने असहमति नोट दिया और विरोध भी दर्ज करवाया लेकिन उनके विरोध को बिल्कुल शामिल नहीं किया। जेपीसी रिपोर्ट को मजाक बना रखा है। आप हमारी राय से सहमत हो सकते हैं या असहमत हो सकते हैं, लेकिन लोकतंत्र के अंदर हर पार्टी को अपनी-अपनी राय देने का पूरा हक है। उसको आप कूड़ेदान में कैसे डाल सकते हैं?"

"इतिहास हमें माफ नहीं करेगा"- संजय सिंह

जेपीसी रिपोर्ट पर संजय सिंह ने आगे कहा कि, "याद रखिएगा इतिहास हमें माफ नहीं करेगा। ये आज शुरुआत है, आगे गुरुद्वारों की जमीन भी कब्जा करने का बिल लाएंगे, मंदिरों की जमीन पर भी कब्जा करने के लिए भी बिल लाएंगे और चर्च की जमीन पर भी कब्जा करने का बिल लाएंगे। ये सारी जमीनें कब्जा कर के कुछ पूंजीपतियों को दे दी जाएगी।"

Created On :   13 Feb 2025 5:48 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story