Union Budget 2025: 'यह अर्थव्यवस्था पर उनके शून्य ज्ञान को दर्शाता है..', राहुल गांधी के बजट पर दिए बयान पर भड़के हिमंता बिस्वा सरमा
- निर्मला सीतारमण ने पेश किया बजट
- बजट पर गरमाई सियासत
- राहुल गांधी के बयान पर हिमंता बिस्वा सरमा ने किया पलटवार
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। संसद में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण में शनिवार (01 फरवरी) को बजट पेश किया। बजट में कई बड़े ऐलान किए गए, जिसमें टैक्स पेयर्स को दी गई राहत भी शामिल है। लेकिन लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने बजट की आलोचना करते हुए कहा मोदी सरकार पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार ने बजट पेश कर के गोली के घाव पर मरहम पट्टी की है।
अब राहुल गांधी के इस बयान पर असम के सीएम हेमंत बिस्वा सरमा ने निशाना साधा है। उन्होंने कहा, "कांग्रेस को इस बजट की बिल्कुल भी आलोचना नहीं करनी चाहिए, उन्हें देखना चाहिए कि मध्यम वर्ग को कितनी राहत मिली है। हमारे देश पर 60 साल तक शासन करने के बाद भी, वे (कांग्रेस) आयकर छूट के स्लैब को 5 लाख रुपये से आगे नहीं बढ़ा सके। आज केंद्रीय वित्त मंत्री ने न केवल मध्यम वर्ग, बल्कि निम्न मध्यम वर्ग और उच्च मध्यम वर्ग दोनों को छूट दी। उन्होंने विभिन्न तकनीकों के बारे में बात की... उन्होंने विभिन्न कैंसर दवाओं की कीमत कम कर दी। ये टिप्पणियां राजनीति से प्रेरित हैं और देश की अर्थव्यवस्था पर राहुल गांधी के शून्य ज्ञान को दर्शाती हैं।"
क्या कहा था राहुल ने?
राहुल गांधी ने अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट कर लिखा, 'गोली के घाव पर Band-Aid। वैश्विक अनिश्चितता के बीच, हमारे आर्थिक संकट को हल करने के लिए प्रतिमान बदलाव की आवश्यकता थी। लेकिन, यह सरकार विचारों के मामले में दिवालिया हो चुकी है।'
राहुल गांधी के अलावा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने भी बजट क लेकर केंद्र की मोदी सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने एक्स पर लिखा, एक मुहावरा इस बजट पर बिलकुल सटीक बैठता है - नौ सौ चूहे खाकर बिल्ली हज को चली! कांग्रेस अध्यक्ष ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि देश आज बेरोजगारी और महंगाई झेल रहा है, लेकिन मोदी सरकार झूठी तारीफ तारीफ बटोरने में लगी हुई है। इतना ही नहीं उन्होंने ये भी कहा कि बीते 10 सालों में मोदी सरकार ने मध्यम वर्गीय परिवारों से करोड़ों रुपयों का इनकम टैक्स वसूला है और अब वह 12 लाख की छूट दे रहे हैं।
Created On :   1 Feb 2025 11:49 PM IST