'वन नेशन वन इलेक्शन': तेजस्वी यादव ने साधा केंद्र सरकार पर निशाना, कहा- बहुत जल्द 'वन नेशन वन लीडर' की करेंगे बात
- 'वन नेशन, वन लीडर' की करेंगे बात- तेजस्वी यादव
- तेजस्वी यादव ने साधा केंद्र सरकार पर निशाना
- 'वन नेशन वन इलेक्शन' पर सियासत गर्म
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। 'वन नेशन वन इलेक्शन' को लेकर बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मंगलवार को अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने सहरसा में पत्रकारों से कहा कि जो संवैधानिक ढांचा है उस पर ये प्रहार है। इससे क्षेत्र के मुद्दे गौण हो जाएंगे।
तेजस्वी यादव ने कहा, "राज्य का चुनाव स्थानीय मुद्दों पर होता है। ये लोग (बीजेपी) तो आरएसएस के एजेंडा को लागू करना चाहते हैं। इसलिए हम लोग कहते हैं कि ये संविधान के विरोधी हैं। अभी कह रहे हैं 'वन नेशन वन इलेक्शन', आगे कहेंगे 'वन नेशन वन पार्टी', फिर कहेंगे 'वन नेशन वन लीडर', क्या मतलब है? बाद में कहेंगे कि असेंबली के चुनाव की जरूरत ही नहीं है। नॉमिनेटेड सीएम और गर्वनर दे दो।"
तेजस्वी यादव ने रखी अपनी बात
आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा- बीजेपी के लोग सही मुद्दे पर बात नहीं करते हैं। वे लोग कहते हैं कि 'वन नेशन वन इलेक्शन' से खर्च बचेगा तो प्रधानमंत्री विज्ञापन पर इतना खर्च क्यों करते हैं? इलेक्शन से ज्यादा तो विज्ञापन पर ही खर्च करते हैं। तेजस्वी यादव ने आगे कहा कि अगर खर्च ही बचाना है तो 11 साल में अब तक कितना विज्ञापन पर खर्च किया गया भारत सरकार हिसाब दे दें। जो बिहार में एक फेज में चुनाव नहीं करा सकता, चार-पांच राज्यों में चुनाव नहीं करा सकता, उससे 'वन नेशन वन इलेक्शन' पर क्या उम्मीद की जा सकती है?
इधर, मंगलवार को लोकसभा में 'वन नेशन वन इलेक्शन' बिल को लेकर वोटिंग हुई। इस प्रस्ताव के पक्ष में 269 सांसदों ने वोट किया। वहीं, 198 सांसदों ने विधेयक के विरोध में वोट किया। बिल को लेकर लगातार विपक्ष हमलावर दिखाई दे रहा है।
Created On :   17 Dec 2024 6:30 PM IST