Tamil Nadu BJP President Election 2025: तमिलनाडु बीजेपी अध्यक्ष पद के चुनाव को लेकर टेंशन जारी, रेस से आउट हुए अन्नामलाई, जानें क्या कहा?

- के.अन्नामलाई हुए अध्यक्ष पद की दौड़ से हुए बाहर
- स्पष्ट तौर पर अन्नामलाई ने दिया बयान
- बीजेपी और एआईएडीएमके के बीच गठबंधन पर चर्चा तेज
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। तमिलनाडु में के. अन्नामलाई बीजेपी के सबसे ज्यादा चर्चित नेताओं में से एक हैं। उन्होंने साफ कर दिया है कि वे राज्य के अध्यक्ष की दौड़ में इस बार शामिल नहीं होंगे। उन्होंने स्पष्ट तौर पर कहा है कि, बीजेपी में नेता पार्टी अध्यक्ष पद के लिए प्रतिस्पर्धा नहीं करते हैं। हम सभी मिलकर एक अध्यक्ष का चुनाव करते हैं। वो (के.अन्नामलाई) इस पद की रेस में नहीं हैं।
गठबंधन को लेकर चर्चा तेज
बता दें, तमिलनाडु में एआईएडीएमके और बीजेपी के बीच एक बार वापस से गठबंधन को लेकर बातचीत अपने आखिरी दौर पर पहुंच गई है। साल 2023 में दोनों पार्टियों के बीच गठबंधन टूट गया था, जिसका मुख्य कारण के.अन्नामलाई भी माने जाते हैं। ऐसे में चर्चा तेज हो गई है कि उनको पार्टी अध्यक्ष पद से हटाया जाएगा या नहीं। इस दौरान ही मीडिया से अन्नामलाई बातचीत के दौरान कहा है कि, 'मैं चाहता हूं कि पार्टी का भविष्य उज्जवल हो और इस पार्टी के विकास के लिए कई लोगों ने अपना जीवन समर्पित किया है। मैं हमेशा पार्टी के हित की ही कामना करता हूं।'
उन्होंने आगे कहा कि, 'मैं अगले राज्य अध्यक्ष की दौड़ में नहीं हूं। मैं किसी भी राजनीतिक अटकलों का जवाब बिल्कुल भी नहीं देना चाहता हूं। मैं किसी भी तरह की दौड़ में शामिल नहीं हूं।'
बीजेपी पर अन्नामलाई का बयान
इसके बाद, अन्नामलाई ने जोर देकर कहा था कि बीजेपी और पार्टियों की तरह बिल्कुल नहीं है कि जहां पर पार्टी अध्यक्ष पद के लिए 50 नेता नामांकन दाखिल करते हैं।
Created On :   4 April 2025 6:10 PM IST