ममता बनर्जी पर जमकर बरसे शुभेंदु अधिकारी, कहा- 'बंगाल की हालत यूक्रेन से भी ज्यादा खराब'

ममता बनर्जी पर जमकर बरसे शुभेंदु अधिकारी, कहा- बंगाल की हालत यूक्रेन से भी ज्यादा खराब
  • ममता बनर्जी पर साधा निशाना
  • बंगाल बना यूक्रेन- बीजेपी नेता
  • ममता-अभिषेक पर उठाए सवाल

डिजिटल डेस्क, कोलकाता। पश्चिम बंगाल की राजनीति तृणमूल कांग्रेस ( टीएमसी) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के इर्द गिर्द ही घूमती रहती है। प्रदेश की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर भाजपा के नेता अपने चिर परिचित अंदाज में हमला करते रहते हैं। कुछ ऐसा ही एक बार और हुआ है। बीजेपी के नेता और प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने एक बार फिर ममता बनर्जी को आड़े हाथों लिया है और कहा है कि 'पश्चिम बंगाल की हालत यूक्रेन से भी ज्यादा खराब' हैं।

दरअसल, अधिकारी का यह बयान ऐसे समय में आया है जब प्रदेश में कई जगहों पर अवैध पटाखों की वजह से मरने वालों की खबर आ रही है। जिसकी वजह से प्रदेश के भाजपा नेताओं में काफी नाराजगी है और आरोप लगा रहे हैं कि बंगाल की सरकार अवैध पटाखों के नियंत्रण पर पूरी तरह से विफल रही है। उनके कार्रवाई न करने की वजह से निर्दोष लोगों की जान गंवानी पड़ रही है।

नेता प्रतिपक्ष ने क्या कहा?

बीजेपी नेता शुभेंदु अधिकारी ने एएनआई से खास बातचीत की है। जिसमें उन्होंने बंगाल की तुलना यूक्रेन में युद्ध से हुए हालात से की है। शुभेंदु ने कहा, "पश्चिम बंगाल की हालत यूक्रेन से भी खराब है। यूक्रेन में उतना धमाका नहीं हो रहा है, जितने बंगाल में हो रहे हैं। भले ही वहां स्थिति थोड़ी शांत हो गई हो लेकिन अब बंगाल में विस्फोट हो रहे हैं।"

हफ्ते भर में 3 बड़े धमाके

हाल ही में बंगाल के बीरभूम जिले में विस्फोट हुआ था। जिसमें पता चला था कि यह धमाका टीएमसी नेता के घर में हुआ था। इस खबर के सामने आने के बाद खूब बवाल मचा था। कुछ ऐसा ही एक विस्फोट दक्षिण 24 परगना जिले में रविवार (21 मई) को हुआ था, जिसमें एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई थी। इसके पहले 16 मई को पूर्वी मेदिनीपुर में एक बड़ा धमाका हुआ था, इस धमाके में एक दर्जन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी। जिसके बाद से ही प्रदेश की सियासत गर्म है और भाजपा ममता सरकार को हर मोर्चे पर घेरने में लगी हुई है।

शुभेंदु ने घोटालों पर घेरा

शुभेंदु अधिकारी ने अवैध पटाखों के मुद्दे के अलावा सीएम ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी पर भी हमला बोला। उन्होंने कहा कि, शिक्षा भर्ती घोटाले के आरोपी अभिषेक बनर्जी ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका लगाई है जिसकी सुनवाई 26 मई को है लेकिन मैं उन्हें बता देना चाहता हूं कि कानून सबके लिए बराबर है। अधिकारी ने ईडी और सीबीआई का जिक्र करते हुए कहा कि, शारदा चिट फंड घोटाले में ममता बनर्जी को जांच एजेंसी ने क्यों छोड़ दिया? साथ ही उनके भतीजे को कोयला और गाय तस्करी में क्लीन चिट दे दी।

Created On :   23 May 2023 11:05 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story