NCP में क्या खिचड़ी पक रही है! शरद पवार ने भतीजे को मान लिया अपना नेता, बीजेपी सरकार में शामिल अजित पवार पर कही बातों के क्या हैं मायने?
- शरद पवार ने कही बड़ी बातें
- अजित पवार और पार्टी फूट पर बोले सीनियर पवार
- अजित पवार को माना नेता
डिजिटल डेस्क,नई दिल्ली। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी प्रमुख शरद पवार ने पार्टी की टूट और अजित पवार को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने अजित पवार को पार्टी नेता माना है। बारामती में शुक्रवार (25 अगस्त) को शरद पवार ने कहा कि इसमें कोई मतभेद नहीं है कि वह (अजित पवार) हमारे नेता हैं साथ ही यह भी कहा एनसीपी में कोई टूट नहीं है।
शरद पवार ने एनसीपी में पड़ी फूट पर भी बोला। समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, शरद पवार ने कहा कि किसी भी पार्टी में फूट कैसे पड़ती है? उन्होंने आगे कहा कि ऐसा तब होता है जब राष्ट्रीय स्तर पर कोई बड़ा समूह पार्टी से अलग हो जाता है। लेकिन ऐसी कोई स्थिति एनसीपी में नहीं है। हां, कुछ नेताओं ने रूख अलग अपनाया लेकिन इसे फूट नहीं कहा जा सकता। वे लोकतंत्र में ऐसा कर सकते हैं।
बता दें हाल ही में एनसीपी की कार्यकारी अध्यक्ष सुप्रिया सुले ने भी पार्टी में फूट से इंकार किया था। इंडियन एक्सप्रेस की मानें तो 24 अगस्त को सुप्रिया सले ने कहा था कि पार्टी में कोई फूट नहीं हुई है। उन्होंने आगे कहा कि बीजेपी केवल कुछ विधायकों को सत्ताधारी गठबंधन की तरफ लाने में सफल हुई है।
अजित पवार ने की थी बगावत
एनसीपी नेता अजित पवार बीते जुलाई माह में पार्टी में बड़ी बगावत करते हुए एकनाथ शिंदे वाली सरकार में शामिल हो गए थे। अजित पवार के नेतृत्व में पार्टी का बड़ा धड़ा अलग हो गया था जिसमें से अजित पवार सहित 9 विधायकों को शिंदे सरकार में कैबिनेट का हिस्सा बनाया गया वहीं अजित पवार को उपमुख्यमंत्री का पद भी दिया गया था।
बता दें अजित पवार के साथ ही एकनाथ शिंदे की सरकार में शामिल होने वाले नेताओं में धनंजय मुंडे, छगन भुजबल, अनिल पाटिल, धर्मराव अत्राम, दिलीप वलसे पाटिल, संजय बनसोड़े, अदिति तटकरे और हसन मुश्रीफ थे। इन नेताओं में धनंजय मुंडे, भुजबल, हसन मुश्रीफ जैसे लोगों को शरद पवार के बेहद करीबी माना जाता था। साथ ही एनसीपी के कार्यकारी अध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल भी अजित पवार धड़े के साथ चले गए थे। प्रफुल्ल पटेल को शरद पवार ने सुप्रिया सुले का साथ ही जून माह में ही कार्यकारी अध्यक्ष बनाया था।
आखिर एनसीपी में क्या चल रहा है?
एनसीपी में अजित पवार की बगावत को लेकर पहले कई बातें कही गई। अजित पवार गुट के एकनाथ शिंदे की सरकार में शामिल होने के बाद विपक्षी पार्टियों और पार्टी नेताओं ने भी सवाल उठाया। लेकिन हाल ही में जिस तरह से पार्टी नेताओं के बयान सामने आ रहे हैं, उसे देखते हुए राजनीतिक जानकारों का कहना है कि हालिया बयान को देखते हुए यही लग रहा है कि पार्टी में अंदरखाने शायद अलग ही खिचड़ी पक रही है।
Created On :   25 Aug 2023 12:34 PM IST