उत्तरप्रदेश: सहारनपुर जिले में बीजेपी नेता ने दिया दिल दहला देने वाली वारदात को अंजाम, पत्नी समेत अपनी तीन संतानों को मारी गोली

सहारनपुर जिले में बीजेपी नेता ने दिया दिल दहला देने वाली वारदात को अंजाम,  पत्नी समेत अपनी तीन संतानों को मारी गोली
  • कमरे से एक के बाद एक कई गोलियों की आवाज सुनाई दी
  • सहारनपुर जिले के गंगोह के सांगाठेड़ा गांव में दिल दहला देने वाली वारदात
  • योगेश रोहिला भाजपा में जिला कार्यसमिति का सदस्य

डिजिटल डेस्क, लखनऊ। उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में भारतीय जनाता पार्टी के नेता ने अपनी पत्नी समेत तीन संतानों के सिर में गोली मारकर हत्या कर दी है। भाजरा नेता का नाम योगेश रोहिला है। इस पूरी वारदात से न केवल सहारनपुर बल्कि पूरा यूपी सहम गया है। बीजेपी नेता की पत्नी 32 वर्षीय नेहा मेडिकल कॉलेज में जिंदगी और मौत के बीच जूझ रही है। आपको बता दें दिल दहला देने वाली ये पूरी वारदात सहारनपुर जिले के गंगोह के सांगाठेड़ा गांव में हुई। वारदात के बाद बीजेपी नेता ने खुद पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस भी नजारा देखकर हैरान रह गई। आरोपी पुलिसकर्मियों से बोला कि गलत हो गया।

सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया। और लाइसेंसी पिस्टल को भी जब्त कर लिया। आनन फानन में पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भेजा , जहां शिवांश और देवांश की भी मौत हो गई। नेहा को मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। यहां उसका इलाज जारी है।

गोली में 8वर्षीय श्रद्धा, 7 वर्षीय देवांश और 4 वर्षीय शिवांश की मौत हो गई, जबकि 32 वर्षीय पत्नी नेहा मेडिकल कॉलेज में इलाज जारी है। वारदात के पीछे की वजह बीजेपी नेता को अपनी पत्नी के चरित्र पर शक था। वारदात में चली गली गोलियों की आवाज सुनकर पड़ोस में रहने वाले उसके परिजन आए। योगेश ने दरवाजा खोलकर परिजनों से कहा मैंने पत्नी और तीनों बच्चों को गोली मार दी। यह सुनते और देखते ही परिजन हैरान रह गए। उन्होंने अंदर देखा तो वहां चारों खून से लथपथ हालत में पड़े थे। श्रद्धा की मौत हो चुकी थी, जबकि पत्नी और अन्य दोनों बच्चे तड़प रहे थे।

Created On :   23 March 2025 2:46 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story