RSS Press Conference: औरंगजेब विवाद पर RSS की आई प्रतिक्रिया, दत्तात्रेय होसबोले ने कहा - 'दारा शिकोह याद क्यों नहीं आते, देश विरोधी...'

औरंगजेब विवाद पर RSS की आई प्रतिक्रिया, दत्तात्रेय होसबोले ने कहा - दारा शिकोह याद क्यों नहीं आते, देश विरोधी...
  • बेंगलुरु में आरएसएस की तीन दिवसीय अखिल भारतीय प्रतिनिधी सभा
  • आरएसएस सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले ने बुलाई प्रेस कॉन्फ्रेस
  • औरंगजेब विवाद समेत कई मुद्दों पर की चर्चा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बेंगलुरु में राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ की तीन दिवसीय अखिल भारतीय प्रतिनिधी सभा रविवार को समाप्त हुई। इस दौरान आरएसएस सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले ने प्रेस कॉन्फ्रेस के दौरान सभा में निकले निष्कर्षों को लेकर मीडिया से चर्चा की। इसके अलावा सरकार्यवाह ने उन सभी सवालों के भी जवाब दिए हैं, जो देश में वर्तमान में सबसे बड़े मुद्दों से जुड़े हुए थे। इस दौरान दत्तात्रेय होसबोले ने औरंगजेब से लेकर मुस्लिम आरक्षण और भाजपा अध्यक्ष तक के मुद्दों पर आरएसएस की ओर से बात रखी।

औरंगजेब विवाद पर आरएसएस ने तोड़ी चुप्पी

दत्तात्रेय होसबोले ने औरंगजेब विवाद पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि भारत के जो विरोधी रहे है उनको आईकान नहीं बनाया जा सकता है। गंगा-जमुनी तहजीब की बात करने वाले लोग औरंगजेब के भाई दारा शिकोह को याद क्यों नहीं करते हैं? दिल्ली में औरंगजेब रोड को बदलकर अब्दुल कलाम रोड किया तो उसका कोई मतलब है न। तो जो हमारी संस्कृति की बात करेंगे, उसको हम लोग फॉलो करेगें।

इस दौरान उन्होंने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के सवाल पर भी राय दी। उन्होंने कहा कि बीजेपी अध्यक्ष के लिए हमें कोई प्रचारक (बीजेपी में) भेजने की मंशा नहीं है। सभी संगठन स्वतंत्र हैं और अपनी प्रक्रिया के तहत अपने अध्यक्ष चुनाव करने के लिए स्वतंत्र हैं. इसमें हमसे पूछ कर कुछ करने की जरूरत नहीं है।

इसके अलावा दत्तात्रेय होसबोले ने जातिगत जनगणना को लेकर भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि हमारे समाज में जाति-बिरादरी के हिसाब से आपस में झगड़े नहीं होने चाहिए। जब स्पार्ट्स में कोई मेडल आता है या फिर कोई सैनिक बॉर्डर पर शहीद होता है तो हम उसका धर्म-जाति नहीं देखते। हमें उन पर गर्व होता है। यही सद्भाव है।

बांग्लादेश से अवैध घुसपैठ के मुद्दे पर की चर्चा

इसके बाद उन्होंने बांग्लादेश से अवैध घुसपैठ पर मीडिया से बातचीत की। उन्होंने कहा कि जब भी अवैध घुसपैठ होती है तो सरकार की जिम्मेदारी है कि इसे रोकने के लिए कदम उठाएं। बांग्लादेश हो या कहीं ओर से घुसपैठ हो, हम हमेशा कहते आए हैं कि यह नहीं होना चाहिए।

दत्तात्रेय होसबोले ने मुस्लिमों के आरक्षण पर भी चर्ची की। उन्होंने कहा कि भारत के संविधान के मुताबिक, धार्मिक आधार पर आरक्षण नहीं दिया जा सकता। बाबा साहेब अंबेडकर भी यह नहीं चाहते थे। अगर कोई सरकार ऐसा करती है तो वह बाबा साहेब की मंशा के खिलाफ काम कर रही है। एक बार महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री सुशील कुमार शिंदे ने भी धर्म के आधार पर आरक्षण का ऐलान कर दिया था लेकिन बाद में सुप्रीम कोर्ट ने इसे लागू नहीं होने दिया।

इस दौरान उन्होंने भाजपा के कामकाज पर भी बात रखी। उन्होंने कहा कि देश के लोगों ने यह बता दिया है कि बीजेपी का कामकाज कैसा रहा है। हमें लगता है कि सबकुछ ठीक चल रहा है। अगर हमें कुछ लगता है कि इस क्षेत्र में यह काम किया जाना चाहिए तो हम हमारी बात भी रखते हैं। बाकी हम बीजेपी के अभिभावक नहीं हैं जो हम रोज उन्हें बताएं कि यह करो।

Created On :   23 March 2025 7:11 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story