वक्फ संशोधन विधेयक: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मिलने का ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने मांगा वक्त

- संसद द्वारा पारित वक्फ संशोधन विधेयक पर बोर्ड ने चिंता व्यक्त की
- वक्फ संशोधन विधेयक पर मुस्लिम समुदाय नाराज
- दोनों सदनों से पास हुआ वक्फ संशोधित विधेयक
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने संसद द्वारा पारित वक्फ संशोधन विधेयक पर चर्चा करने के लिए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मिलने का टाइम मांगा है। मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड नए वक्फ बिल पर अपनी चिंता व्यक्त करने के लिए राष्ट्रपति से मुलाकात करना चाहता है।
आपको बता दें संसद के दोनों सदनों से पास होने के बाद वक्फ संशोधन बिल के विरोध में शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में दो रिट पिटीशन दाखिल हुई। बिहार के किशनगंज से कांग्रेस सांसद मोहम्मद जावेद और AIMIM सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने की ओर से याचिका लगाई गई है।
2 और 3 अप्रैल को लोकसभा-राज्यसभा में 12-12 घंटे की चर्चा के बाद पास हुआ वक्फ संशोधित बिल को अब राष्ट्रपति को भेजा जाएगा। राष्ट्रपति की सहमति और हस्ताक्षर के बाद यह बिल कानून बन जाएगा।
विपक्षी दल बिल का विरोध कर रहे है, जबकि सत्ता पक्ष इसको बड़ा सुधार बता रहा है। पीएम मोदी ने खुद वक्फ संशोधन बिल के पास होने को एक बड़ा सुधार बताया। उन्होंने शुक्रवार सुबह सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि कानून से पारदर्शिता आएंगी और गरीब-पसमांदा मुस्लिमों के अधिकारों की रक्षा करेगा। उन्होंने आगे कहा- वक्फ संपत्तियों में कई वर्षों से गड़बड़ी हो रही थी, जिससे खासतौर पर मुस्लिम महिलाओं और गरीबों को नुकसान हुआ। यह नया कानून इस समस्या को दूर करेगा।
Created On :   5 April 2025 11:07 AM IST