बयान पर बवाल: राणा सांगा पर टिप्पणी करना पड़ गया रामजी लाल सुमन पर भारी, सांसद के घर के बाहर तोड़फोड़, करणी सेना के कार्यकर्ता बुलडोजर लेकर पहुंचे

राणा सांगा पर टिप्पणी करना पड़ गया रामजी लाल सुमन पर भारी, सांसद के घर के बाहर तोड़फोड़, करणी सेना के कार्यकर्ता बुलडोजर लेकर पहुंचे
  • सपा कार्यकर्ताओं ने किया सपा सांसद के घर के बाहर हंगामा
  • पुलिस ने चलाई लाठियां
  • राणा सांगा पर दी थी टिप्पणी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन के आगरा स्थित घर के बाहर बुधवार (26 मार्च) को करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने खूब हंगामा किया। एक हजार से भी अधिक संख्या में करणी सेना के कार्यकर्ता सपा सांसद के घर बुलडोजर लेकर पहुंच गए। इस दौरान सभी ने जमकर पथराव भी किया। सांसद के समर्थन में सपा कार्यकर्ता भी मौके पर पहुंचे। जिसके बाद दोनों पक्षों के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई। हालात को काबू में करने के लिए पुलिस भी रामजी लाल सुमन के घर के बाहर पहुंची।

सांसद के घर के बाहर पुलिस फोर्स

माहौल को नियंत्रण में करने के लिए पुलिस फोर्स सांसद के घर के बाहर पहुंची और लाठीचार्ज शुरू करने की नौबत आ गई। एक पुलिस वाले के हाथ में चोट आई है। भारी बवाल को देखते हुए पुलिस ने सांसद के घर के दोनों गेट बंद करवा दिए हैं साथ ही, घर से न निकलने के भी आदेश दिए हैं।

वयान पर बवाल

सांसद रामजी लाल सुमन ने 21 मार्च को राणा सांगा को लेकर एक ऐसा बयान दिया था जिसके चलते इतना बवाल देखने को मिल रहा है। उन्होंने राज्यसभा में कहा था कि बीजेपी वालों का तकिया कलाम हो गया कि मुसलमानों में बाबर का डीएनए है। फिर हिंदुओं में किसका डीएनए है? बाबर को कौन लाया? बाबर को भारत में इब्राहीम लोदी को हराने के लिए राणा सांगा लाया था।

किसने करवाया हंगामा?

सपा सांसद डिंपल यादव ने सपा सांसद रामजी लाल सुमन के आवास के बाहर तोड़फोड़ पर कहा कि अगर हम उत्तर प्रदेश की स्थिति देखें, जहां सड़कों पर बम फट रहे हैं, जहां महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं। यह सरकार की जिम्मेदारी है। अगर ऐसी घटनाएं हो रही हैं। तो यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। आप युवा पीढ़ी को क्या संदेश देना चाहते हैं? सरकार को इसके खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। कहीं न कहीं यह सरकार द्वारा करवाया गया काम है।

Created On :   26 March 2025 4:32 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story