जेपी नड्डा का पलटवार: 'राहुल गांधी की सोच को लोग नकार देंगे', राहुल गांधी के बयान पर जेपी नड्डा ने किया पलटवार

राहुल गांधी की सोच को लोग नकार देंगे, राहुल गांधी के बयान पर जेपी नड्डा ने किया पलटवार
  • कांग्रेस मुख्यालये का हुआ उद्घाटन
  • राहुल गांधी ने आरएसएस के प्रमुख पर साधा निशाना
  • जेपी नड्डा ने किया पलटवार

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पार्टी के नए कार्यालय के उद्घाटन के दौरान आरएसएस चीफ मोहन भागवत पर तीखा हमला किया है। सांसद गांधी ने भागवत पर संविधान के अपमान करने का आरोप लगाते हुए देशद्रोह का मुकदमा चलाने की बात कही है। राहुल गांधी ने कहा कि कल मोहन भागवत ने कहा कि संविधान हमारी स्वतंत्रता का प्रतीक नहीं है। उन्होंने आगे कहा कि, मोहन भागवत हर 2-3 दिन में देश को यह बताते हैं कि वे स्वतंत्रता आंदोलन और संविधान के बारे में क्या सोच विचार रखते हैं? गांधी ने कहा भागवत ने जो कल कहा वह देशद्रोह है। भागवत ने कहा कि संविधान अमान्य है और अंग्रेजों के खिलाफ लड़ाई अमान्य थी। इस पर ही बीजेपी के वरिष्ठ नेता जेपी नड्डा ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा है कि, राहुल गांधी की सोच को लोग नकार देंगे। कांग्रेस भारत को कमजोर करने वालों के साथ रही है।

यह भी पढ़े -पिछले साल शेख हसीना के खिलाफ प्रोटेस्ट कर रहे लोगों पर बांग्लादेशी पुलिस ने जनबूझकर चलाई गोलियां, ITJP का बड़ा खुलासा

राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर भी साधा था निशाना

गांधी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि, आज जो लोग सत्ता में है वे तिंरगे को सलाम नहीं करते, राष्ट्रीय ध्वज को नहीं मानते, संविधान को नहीं मानते और भारत के बारे में उनका नजरिया हमसे बिल्कुल अलग है। गांधी ने कहा वे चाहते हैं कि भारत को एक छिपा हुआ गुप्त समाज चलाते रहें। वे चाहते हैं कि भारत को एक आदमी चलाए। गांधी ने कहा वे एससी, एसटी, ओबीसी और अल्पसंख्यकों की आवाज को दबाना चाहते हैं।

जेपी नड्डा ने किया पलटवार

राहुल गांधी के बयान पर बीजेपी के वरिष्ठ नेता जेपी नड्डा ने पलटवार करते हुए कहा है कि, राहुल गांधी की सोच को लोग नकार देंगे। कांग्रेस भारत को कमजोर करने वालों के साथ ही रहती आई है।

Created On :   15 Jan 2025 3:34 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story