केंद्र सरकार पर हमला: जातिगत जनगणना को राहुल गांधी ने बताया अपना मिशन, कहा- 90 फीसदी लोगों को सिस्टम से जोड़ने में होगी मददगार
- 90% लोग सिस्टम का हिस्सा नहीं- राहुल गांधी
- हिंदुस्तान के इंजन में 10 सिलेंडर- राहुल गांधी
- जातिगत जनगणना को राहुल गांधी ने बताया अपना मिशन
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी शनिवार को उत्तर प्रदेश के प्रयागराज पहुंचे। जहां उन्होंने 'संविधान सम्मान सम्मेलन' में सभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि जातिगत जनगणना मेरे लिए राजनीति नहीं, ये मेरा मिशन है। देश की जनता ने नरेंद्र मोदी को संविधान की ताकत दिखा दी।
लोकसभा में विपक्ष के नेता और रायबरेली से कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, "हम जाति जनगणना कराएंगे और आरक्षण पर 50 प्रतिशत की सीमा जिसे मैं स्वीकार नहीं करता, उसे हटा दिया जाएगा। सबसे पहले, हमारे पास विभिन्न संस्थानों में विभिन्न जातियों की भागीदारी के संबंध में डेटा होना चाहिए। आरक्षण की बातें हमेशा होती हैं, लेकिन उन्हें कभी मौका नहीं मिलता। 'लेटरल एंट्री हो जाती है, मैं आपको गारंटी दे रहा हूं कि लेटरल एंट्री में 90% वाला आपको कोई नहीं मिलेगा।"
90% लोग सिस्टम का हिस्सा नहीं- राहुल गांधी
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा, "90% लोग सिस्टम का हिस्सा नहीं हैं। उनके पास ज़रूरी हुनर है, प्रतिभा है लेकिन वे सिस्टम से जुड़े नहीं हैं। इसलिए हम जाति जनगणना की मांग कर रहे हैं। भाजपा नेता कह रहे हैं कि जाति जनगणना के बाद ओबीसी वर्ग दिया जाएगा। हम अलग-अलग समुदायों की सूची चाहते हैं। हमारे लिए जाति जनगणना सिर्फ़ जनगणना नहीं है, यह नीति निर्माण का आधार है। सिर्फ़ जाति जनगणना करना ही काफ़ी नहीं है, यह समझना भी ज़रूरी है कि संपत्ति का वितरण कैसे हो रहा है। यह पता लगाना भी ज़रूरी है कि ओबीसी, दलित, नौकरशाही, न्यायपालिका, मीडिया में काम करने वाले कर्मचारियों की भागीदारी कितनी है?"
राहुल गांधी ने आगे कहा- कुछ दिन पहले मैं रायबरेली गया था। वहां मुझे मोची की दुकान दिखी, इसलिए मैं वहां बैठ गया। मैं समझना चाहता था कि आखिर वो कैसे काम करते हैं। बातचीत में उन्होंने बताया कि राहुल जी जिंदगी में सिर्फ मेरे पिता ने मेरी इज्जत की और किसी ने इज्जत नहीं दी। ये सुनने के बाद मैं सोच रहा था कि इतना हुनर होने के बाद भी इन्हें किसी ने इज्जत नहीं दी। देश में ऐसे हजारों लोग हैं, जिनके साथ ऐसा हर रोज हो रहा है।
कांग्रेस नेता ने कहा- मुझे मोची भाई ने बताया कि मोदी सरकार ने एक नया प्रोग्राम शुरू किया है। हमें वहां ट्रेनिंग के लिए बुलाया गया, लेकिन हम उनके ही ट्रेनर को सिखा कर वापस आ गए। क्योंकि हम तो 40 साल से मोची का काम कर रहे हैं। आज देश में चाहे नाई, बढ़ई, प्लंबर, मोची हो या किसान- सबके पास ज्ञान है.. सबके हाथ में हुनर है, लेकिन सिस्टम में इनसे कोई बात ही नहीं करता।
हिंदुस्तान के इंजन में 10 सिलेंडर- राहुल गांधी
राहुल गांधी ने सभा को संबोधित करते हुए आगे कहा- जैसे गाड़ी के इंजन में सिलेंडर होते हैं। वैसे ही माना कि हिंदुस्तान के इंजन में 10 सिलेंडर हैं, लेकिन काम सिर्फ एक सिलेंडर कर रहा है। यानी 90% लोगों की सिस्टम में कोई भागीदारी नहीं है, फिर भी हम कहते हैं कि देश सुपर पॉवर बन जाएगा। इसलिए हमने जातिगत जनगणना की बात उठाई है, ताकि लोगों को उनकी भागीदारी मिल सके।
राहुल गांधी ने कहा- देश की जनता ने नरेंद्र मोदी को संविधान की ताकत दिखा दी। इस देश में हुनर की इज्जत है ही नहीं। ये देश की सच्चाई है।
Created On :   24 Aug 2024 7:15 PM IST