AAP नेता का बीजेपी पर निशाना: ड्रग्स कारोबार को रोकने के लिए क्या कर रही बीजेपी? AAP प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने खड़े किए सवाल, पंजाब सरकार को लेकर किया बड़ा दावा

- ड्रग्स कारोबार को लेकर प्रियंका कक्कड़ ने साधा बीजेपी पर निशाना
- कहा- भाजपा नहीं उठा रही कोई कदम
- पंजाब सरकार ने तीन साल में लिए एक्शन- कक्कड़ का दावा
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी की प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ (Priyanka Kakkar) ने सोमवार (10 मार्च) को भारतीय जनता पार्टी पर तंज कसा है। उनका कहना है कि बीजेपी राजधानी में नशे के कारोबार पर लगाम कसने में चूक गई है। वह ड्रग्स कारोबार को रोकरने के लिए कोई कदम नहीं उठा रहे हैं। इसी के साथ उन्होंने पंजाब सरकार की तारीफों के भी पुल बांधे। कहा कि पंजाब की सत्ता मिलते ही आप ने 3 साल के में नशा तस्करों के खिलाफ एक्शन लिया।
'पंजबा में आप ने की कार्रवाई'
प्रिंयका कक्कड़ ने कहा कि पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद सिर्फ तीन साल में नशा तस्करों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की गई। राज्य में 30,000 एफआईआर दर्ज हुईं, 6,500 तस्कर पकड़े गए, 100 पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार किया गया और 10,000 पुलिस अधिकारियों का तबादला किया गया। दिल्ली में नशे की लत तेजी से बढ़ रही है। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता जब राजधानी के अलग-अलग इलाकों का दौरा करती हैं, तो स्थानीय लोग उन्हें अपनी मुख्य समस्या ड्रग्स बता रहे हैं।
बीजेपी पर कड़ा प्रहार
आप प्रवक्ता ने कहा कि आम आदमी पार्टी अपने राज्यों में ड्रग्स के खिलाफ लड़ रही है, लेकिन भाजपा अपने राज्यों में इसे बढ़ावा दे रही है। भाजपा दिल्ली और अपने अन्य राज्यों में बच्चों को नशे की गिरफ्त में जाने से बचाने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठा रही है। भाजपा सिर्फ अपने नेताओं और उनके बच्चों के भविष्य की चिंता करती है, लेकिन आम जनता के बच्चों को नशे में धकेलने से उसे कोई फर्क नहीं पड़ता। अगर भाजपा नेताओं की नीयत साफ है, तो उन्हें ड्रग्स माफियाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए और दिल्ली में ड्रग्स के खिलाफ कार्रवाई की मिसाल पेश करनी चाहिए।
Created On :   10 March 2025 6:43 PM IST