विशेष सत्र: राज्यसभा और लोकसभा कल सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित, खड़गे बोले- ओबीसी महिलाओं को मिले आरक्षण

राज्यसभा और लोकसभा कल सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित, खड़गे बोले- ओबीसी महिलाओं को मिले आरक्षण
  • नए सदन में लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही
  • पुराने संसद भवन में ग्रुप फोटो का हुआ आयोजन

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय राजनीति के इतिहास में आज का दिन एतिहासिक होने जा रहा है। 18 जनवरी 1927 को पुरानी संसद बिल्डिंग बनकर तैयार हुई और आज 19 सितंबर को इसकी विदाई हो रही है। नए संसद भवन में आज से विशेष सत्र की शुरुआत होने जा रही है। पुरानी संसद में सुबह 9:30 बजे लोकसभा और राज्यसभा के सदस्यों की ज्वॉइंट फोटो शूट हुआ। ग्रुप में तीन अलग-अलग फोटो ली गई। पहली फोटो में लोकसभा और राज्यसभा के सदस्य तो दूसरे फोटो में सभी राज्यसभा सदस्य मौजदू रहें। तीसरी फोटो में सिर्फ लोकसभा के सदस्य रहे। सुबह 11 बजे पीएम नरेंद्र मोदी संसद के सेंट्रल हॉल पहुंचेंगे।

Live Updates

  • 19 Sept 2023 1:49 PM IST

    पीएम मोदी ने नई संसद में क्या कहा?

    पीएम मोदी ने नई संसद की लोकसभा में कहा, "चंद्रयान-3 की गगन चूमी सफलता हर देशवासी को गर्व से भर देती है। भारत की अध्यक्षता में जी20 का असाधारण आयोजन विश्व में इच्छित प्रभाव प्राप्त करने जैसी अनूठी उपलब्धियां हासिल करने का अवसर बन गया। इसी आलोक में आधुनिक भारत और प्राचीन लोकतंत्र का प्रतीक नए संसद भवन का शुभारंभ हुआ है।"

    उन्होंने आगे कहा, "आज संवत्सरी भी मनाई जाती है, यह एक अद्भुत परंपरा है। आज वह दिन है जब हम कहते हैं 'मिच्छामी दुक्कड़म', इससे हमें किसी ऐसे व्यक्ति से माफी मांगने का मौका मिलता है जिसे हमने जानबूझकर या अनजाने में ठेस पहुंचाई है। मैं संसद के सभी सदस्यों और देश की जनता से भी 'मिच्छामी दुक्कड़म' कहना चाहता हूं।"

  • 19 Sept 2023 1:40 PM IST

    नई सदन की लोकसभा की कार्यवाही शुरू होने पर पीएम मोदी ने सभी का किया स्वागत

    नए संसद भवन के लोकसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, मैं इस नए संसद भवन में आप सभी का हार्दिक स्वागत करता हूं। यह अवसर कई मायनों में अभूतपूर्व है। यह आजादी के अमृत काल की सुबह है।

  • 19 Sept 2023 1:26 PM IST

    भारत के संविधान लेकर पहुंचे अधीर रंजन चौधरी

    कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी नई संसद भवन प्रवेश अपने हाथ में भारत के संविधान लेकर किया।

  • 19 Sept 2023 1:23 PM IST

    लोकसभा की कार्यवाही शुरू

    नई संसद में लोकसभा की कार्यवाही शुरू हो गई हैं। थोड़ी ही देर में कानून मंत्री महिला आरक्षण बिल पेश करने वाले हैं।

  • 19 Sept 2023 1:04 PM IST

    सांसदों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नई संसद भवन पहुंचे

    सभी सांसदों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नई संसद भवन पहुंच गए हैं। थोड़ी ही देर में लोकसभा की कार्यवाही शुरू होगी। जिसमें कानून मंत्री महिला आरक्षण बिल पेश करने वाले हैं।

  • 19 Sept 2023 12:53 PM IST

    पुराने से नए सदन जा रहे हैं पीएम मोदी

    पुराने से नए सदन जा रहे हैं पीएम मोदी, प्रधानमंत्री मोदी के साथ राजनाथ सिंह, अमित शाह और विपक्ष के सभी नेता मौजूद हैं।

  • 19 Sept 2023 12:45 PM IST

    संविधान सदन के नाम से जाना जाएगा पुराना सदन- पीएम मोदी

    संसद के विशेष सत्र के दौरान पीएम मोदी ने कहा, "मेरी प्रार्थना और सुझाव है कि जब हम नए संसद भवन में जा रहे हैं तो इसकी (पुराना संसद भवन) गरिमा कभी भी कम नहीं होनी चाहिए। इसे सिर्फ पुराना संसद भवन कहकर छोड़ दें, ऐसा नहीं होना चाहिए। अगर आप सब की सहमती हो तो इसे भविष्य में 'संविधान सदन' के नाम से जाना जाए।"

  • 19 Sept 2023 12:32 PM IST

    हमारे विश्वविद्यालय दुनिया के अंदर टॉप रैंकिंग में मौजूद- पीएम मोदी

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे कहा, " हमारे विश्वविद्यालय दुनिया के अंदर टॉप रैंकिंग में आए, अब हमें इसमें पीछे नहीं रहना है। अभी जब जी20 में विश्व के मेहमान आए मैंने वहां नालंदा की तस्वीर रखी थी, जब मैं दुनिया के नेताओं को कहता था कि 1500 साल पहले मेरे देश में उत्तम से उत्तम विश्वविद्यालय हुआ करती थी तो वे सुनते ही रह जाते थे।"

  • 19 Sept 2023 12:24 PM IST

    दुनिया है भारत की कायल- पीएम मोदी

    संसद के विशेष सत्र के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "हमें आत्मनिर्भर भारत के लक्ष्य को सबसे पहले परीपूर्ण करना चाहिए और यह हम से, हर नगारिक से शुरूआत होती है। एक समय ऐसा था कि लोग लिखते थे कि 'मोदी आत्मनिर्भर की बात करता है, कहीं बहुपक्षीय के सामने चुनौती नहीं बन जाएगा।' हमने पांच साल में देखा कि दुनिया भारत के आत्मनिर्भर मॉडल की चर्चा करने लगी है।"

  • 19 Sept 2023 12:17 PM IST

    भारत की अर्थव्यवस्था टॉप 3 में पहुंचकर रहेगा- पीएम मोदी

    संसद के विशेष सत्र के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "आज भारत पांचवी अर्थव्यवस्था पर पहुंचा है लेकिन पहले 3 के संकल्प के साथ आगे बढ़ रहा है। मैं जिस स्थान पर हूं उस जानकारी के आधार और विश्व के गणमान्य लोगों से बातचीत करता हूं उस आधार पर कह रहा हूं कि दुनिया आश्वस्त है कि भारत टॉप 3 में पहुंचकर रहेगा।"

Created On :   19 Sept 2023 9:51 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story