मोदी सरकार में मंत्री बन सकते हैं प्रफुल्ल पटेल

मोदी सरकार में मंत्री बन सकते हैं प्रफुल्ल पटेल

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। महाराष्ट्र की राजनीति में एक बड़ा फेरबदल करते हुए शरद पवार के भतीजे अजित पवार राज्य की शिंदे-फडणवीस सरकार में उपमुख्यमंत्री बन गए हैं। पिछली बार शरद पवार से मात खा जाने वाले अजित पवार ने इस बार पूरी तैयारी के साथ एनडीए गठबंधन में शामिल होने की योजना बनाई। उन्होंने शरद पवार के सबसे पुराने, करीबी और भरोसेमंद प्रफुल्ल पटेल को अपने साथ जोड़ा और छगन भुजबल एवं उनके जैसे शरद पवार के कुछ अन्य करीबी वरिष्ठ नेताओं को अपने साथ मंत्री बनाया।

बताया जा रहा है कि इस बार भाजपा के साथ आने से पहले ही अजित पवार यह भी वादा ले चुके हैं कि प्रफुल्ल पटेल को उनके कोटे से केंद्र में मंत्री बनाया जाए। एकनाथ शिंदे की पार्टी से भी एक सांसद को मंत्री बनाया जा सकता है। शरद पवार के खिलाफ जाकर इस बार अजित पवार को समर्थन देने वाले बड़े नेताओं में सबसे चौंकाने वाला चेहरा शरद पवार के बहुत ही ज्यादा करीबी नेता प्रफुल्ल पटेल का रहा। प्रफुल्ल पटेल मनमोहन सिंह सरकार में एनसीपी कोटे के तहत शरद पवार के साथ ही मंत्री बने थे और हाल ही में शरद पवार ने उन्हें अपनी बेटी सुप्रिया सुले के साथ-साथ पार्टी का कार्यकारी अध्यक्ष बनाया था।

प्रफुल्ल पटेल के साथ आने से उत्साहित अजित पवार ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद उन्हें अपने बगल में बैठाकर प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह दावा किया कि वे एनसीपी के तौर पर गठबंधन में शामिल हुए हैं, पार्टी के विधायक एवं सांसद उनके साथ हैं और वे आगामी चुनावों में एनसीपी के नाम और चुनाव चिन्ह पर ही चुनाव लड़ेंगे। शरद पवार ने भी अपने भतीजे अजित पवार से ज्यादा तीखा हमला अपने पुराने सहयोगी रहे प्रफुल्ल पटेल पर ही बोला। लेकिन प्रफुल्ल पटेल पर शरद पवार के हमलों के बीच यह भी बताया जा रहा है कि मोदी सरकार के आगामी मंत्रिमंडल फेरबदल में एनसीपी कोटे से प्रफुल्ल पटेल को मंत्री बनाया जा सकता है।

संसद में एनसीपी के पास फिलहाल लोक सभा में पांच और राज्य सभा में चार सांसद हैं। शरद पवार की बेटी एवं एनसीपी की एक और कार्यकारी अध्यक्ष सुप्रिया सुले के अलावा अमौल रामसिंह कोल्हे, श्रीनिवास दादा साहेब पाटील, फैजल पी पी मोहम्मद और सुनील दत्तात्रेय तटकरे पार्टी के लोक सभा सांसद हैं और इनमें से एक सांसद सुनील दत्तात्रेय तटकरे की बेटी अदिति तटकरे ने भी रविवार को अजित पवार के साथ एकनाथ शिंदे सरकार में मंत्री पद की शपथ ली है।

वहीं राज्य सभा की बात करें तो शरद पवार, प्रफुल्ल पटेल, वंदना चव्हाण और फौजिया खान सहित पार्टी के राज्य सभा में चार सांसद हैं जिनमें से प्रफुल्ल पटेल खुल कर अजित पवार के साथ नजर आ रहे हैं। आपको बता दें कि, रविवार को अजित पवार के साथ-साथ छगन भुजबल, दिलीप वाल्से-पाटिल, हसन मुश्रीफ, धनंजय मुंडे, धर्माराव, अदिति तटकरे, संजय बनसोडे और अनिल पाटिल ने भी मंत्री पद की शपथ ली।

( आईएएनएस)

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   2 July 2023 10:56 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story