Budget 2025: बिहार में अब केंद्रीय बजट को लेकर सियासत, तेजस्वी ने केंद्र सरकार की घोषणाओं को बताया 'जुमलेबाजी', जेडीयू नेता ललन सिंह ने किया पलटवार

बिहार में अब केंद्रीय बजट को लेकर सियासत, तेजस्वी ने केंद्र सरकार की घोषणाओं को बताया जुमलेबाजी, जेडीयू नेता ललन सिंह ने किया पलटवार
  • बिहार को बजट से कई सारी चीजें मिलीं
  • तेजस्वी ने केंद्र की घोषणाओं को बताया 'जुमलेबाजी'
  • अब जेडीयू नेता ललन सिंह ने किया पलटवार

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बिहार में बजट को लेकर सियासत गर्म हो गई है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को बिहार के लिए बजट में कई सारी घोषणाएं की। जिसे बिहार के नेता प्रतिपक्ष और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने जुमला करार दिया। अब तेजस्वी के बयान पर केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन (ललन) सिंह का बयान आया है। उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव बजट के बारे में क्या समझेंगे?

ललन सिंह ने तेजस्वी को घेरा

जेडीयू नेता और केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने कहा, "तेजस्वी यादव क्या समझेंगे? मखाना बोर्ड का गठन किया गया है। मखाना पूरे उत्तर बिहार का सबसे महत्वपूर्ण उत्पाद है, जिसकी मार्केटिंग आज पूरी दुनिया में हो रही है। अब मखाना के मूल्य संवर्धन के लिए, उसके निर्यात को बढ़ाने के लिए मखाना बोर्ड का गठन किया गया। ये पुरानी पैकेजिंग है? पटना और बिहटा एयरपोर्ट के अलावा ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट की घोषणा की गई है, ये पुराना पैकेज है? IIT के विस्तार की घोषणा की गई है, ये पुरानी पैकेजिंग है? फूड प्रोसेसिंग के लिए जो संस्थान बनेगा वो पुराना पैकेजिंग है?बिहार के विकास से ना उनके माता-पिता को कोई मतलब था ना इनको कोई मतलब है।"

बजट पर तेजस्वी यादव का आरोप

तेजस्वी यादव ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार केंद्रीय बजट में केवल “जुमलेबाजी’’ कर रही है तथा पहले की गई घोषणाओं को नया बताकर फिर से पेश कर रही है। तेजस्वी ने कहा, “तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) के प्रमुख चंद्रबाबू नायडू को ही देख लीजिए। उन्होंने आंध्र प्रदेश के लिए एक लाख करोड़ रुपये का लाभ सुनिश्चित किया है। आज पेश किए गए बजट में बिहार के लिए ऐसी किसी मदद के बारे में कुछ नहीं कहा गया है। हमें यह भी नहीं पता कि पिछले साल वादा किए गए 59,000 करोड़ रुपये कहां खर्च किए गए हैं।’’ विधानसभा में विपक्ष के नेता ने कहा, “हम मुख्यमंत्री से बेहतर सौदे की उम्मीद नहीं कर सकते, क्योंकि अब वह अपने होश में नहीं दिखते और यह समझने की क्षमता भी खो चुके हैं कि ताली कहां नहीं बजानी चाहिए।”

तेजस्वी ने आरोप लगाया, ‘‘ऐसा लगता है कि मुख्यमंत्री ने विशेष दर्जे की मांग पहले ही छोड़ दी है, जिस पर केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट पेश करते समय एक शब्द भी नहीं कहा। गरीब राज्य के लिए कोई विशेष आर्थिक पैकेज भी नहीं है। इस राज्य को मोदी सरकार धोखा दे रही है, जबकि प्रधानमंत्री के गृह राज्य गुजरात के लिए सभी अच्छे काम किए जा रहे हैं।”

बिहार के लिए बजट में ‘ग्रीनफील्ड’ हवाई अड्डों की स्थापना की घोषणा हुई है। जिसे तेजस्वी यादव ने ‘‘जुमलेबाजी’’ करार देते हुए पूछा, ‘‘बजटीय आवंटन कहां है?’’ उन्होंने कहा, “ये सब पुरानी बातें हैं, जिन्हें कुछ नया करके पेश किया गया है। पटना के बाहरी इलाके बिहटा में नए हवाई अड्डे जैसी परियोजनाओं पर केंद्र चुप क्यों है? जब हम सत्ता में थे, तो हमने इस उद्देश्य के लिए जमीन का अधिग्रहण किया था और इसे भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण को सौंप दिया था।”

Created On :   1 Feb 2025 7:12 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story