केंद्र सरकार पर कांग्रेस का निशाना: 'जनता को मिला सरकारी लूट का एक और तोहफा', पेट्रोल, डीजल, गैस सिलेंडर के दाम बढ़ने पर राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर साधा निशाना

- देश में पेट्रोल,डीजल,गैस सिलेंडर के बढ़े दाम
- केंद्र सरकार पर कांग्रेस ने साधा निशाना
- राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर बोला हमला
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने सोमवार को पेट्रोल, डीजल और गैस सिलेंडर के दाम बढ़ा दिए हैं। इसके बाद विपक्ष ने केंद्र सरकार को आडे़ हाथों ले रही है। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि पीएम मोदी ने डोनाल्ड ट्रंप के लगाए जाने वाले टैरिफ का करारा जवाब दिया है।
पेट्रोल-डीजल-गैस सिलेंडर पर राहुल गांधी का हमला
इस संबंध में राहुल गांधी ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में राहुल गांधी ने कहा, "आखिरकार मोदी जी ने दिया "tariffs" का करारा जवाब! पेट्रोल-डीज़ल पर tax और गैस सिलेंडर का दाम और बढ़ा दिया। महंगाई से त्रस्त जनता को सरकारी लूट का एक और तोहफ़ा पकड़ा दिया!"
बता दें, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा लगाए गए नए टैरिफ से शेयर बाजार की हालात खराब हो गई है। मार्केट में भारी गिरावट देखने को मिली है। इसको लेकर राहुल गांधी ने कहा कि भारत को इस सच्चाई को स्वीकार करना होगा कि उसके पास उत्पादन आधारित अर्थव्यवस्था बनाने के अलावा कोई विकल्प नहीं है। राहुल गांधी ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, "ट्रंप ने भ्रम का पर्दाफाश कर दिया है। वास्तविकता सामने आ रही है। प्रधानमंत्री मोदी कहीं नजर नहीं आ रहे है।"
डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ से हिला शेयर मार्केट
दरअसल, डोनाल्ड ट्रंप के नए टैरिफ से दुनिया के देशों को झटका लगा है। इनमें शामिल दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी पावर चीन को भी टैरिफ की मार पड़ी है। ट्रंप के इस फैसले से सभी प्रमुख और उभरते बाजारों को हिलाकर रख दिया है। उन्होंने भारत सहित अन्य देशों पर भी पारस्परिक शुल्क लगाया है।
डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ युद्ध का असर भारत में भी देखने को मिला। सोमवार को शेयर बाजार में भारी गिरावट दर्ज की गई और बेंचमार्क सेंसेक्स में 2,226.79 अंकों की गिरावट दर्ज की गई। बीएसई सेंसेक्स 2,226.79 अंकों या 2.95 प्रतिशत की गिरावट के साथ 73,137.90 पर बंद हुआ, जो लगातार तीसरे दिन गिरावट का संकेत है। दिन के दौरान इंडेक्स 3,939.68 अंकों या 5.22 प्रतिशत की गिरावट के साथ 71,425.01 पर बंद हुआ।
Created On :   7 April 2025 10:31 PM IST