राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर सियासी उबाल: आंध्र प्रदेश पहुंची स्टालिन सरकार के विरोध की आंच, डिप्टी CM पवन कल्याण ने DMK नेताओं की लगाई क्लास

- राष्ट्रीय शिक्षा नीति में तीन भाषा वाले प्रस्ताव पर बवाल
- आंध्र प्रदेश पहुंची स्टालिन सरकार के विरोध की आंच
- डिप्टी CM पवन कल्याण ने DMK नेताओं की लगाई क्लास
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। केंद्र की मोदी सरकार द्वारा राष्ट्रीय शिक्षा नीति में तीन भाषा वाले प्रस्ताव पर तमिलनाडु की सियासत गरमा रही है। राज्य में सत्ताधारी डीएमके सरकार केंद्र सरकार के प्रस्ताव पर हमलावर रुख अपनाए हुए हैं। इसके लिए मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के नेतृत्व में हिंदी विरोधी आंदोलन चलाया जा रहा है। इस आंदोलन के चलते तमिलनाडु सरकार ने अपने बजट में रुपये का देवनागरी सिंबल हटाकर तमिल अक्षर कर दिया है। इस बीच आंध्र प्रदेश के डिप्टी सीएम पवन कल्याण ने इस मामले पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने स्टालिन सरकार के रवैये पर सवाल उठाए हैं।
तीन भाषा विवाद पर पवन कल्याण की प्रतिक्रिया
एनडीए के सहयोगी दल 'जनसेना' और जनसेना पार्टी के चीफ पवन कल्याण ने कहा, 'तमिलनाडु राज्य हिंदी को आखिर क्यों खारिज करता है? जबकि उत्तर प्रदेश, बिहार और छत्तीसगढ़ जैसे हिंदी भाषी क्षेत्रों के लोग तमिल फिल्मों को इतना पसंद करते हैं। वे लोग तमिल फिल्मों को हिंदी में डब करके देखते हैं।' उन्होंने कहा कि किसी भी भाषा के लिए दुश्मनी वाला नजरिया रखना बिल्कुल ही नासमझी है।
बता दें, पीथापुर में शनिवार को डिप्टी सीएम पवन कल्याण जनसेना पार्टी के 12वें स्थापना दिवस के मौके पर एक सभा को आयोजित करने के लिए शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने कहा कि सलमान अरबी या उर्दू में दुआ करते हैं, मंदिरों में संस्कृत मंत्रों से पूजा-पाठ होता है, क्या इन प्रार्थनाओं को तमिल या तेलुगु में पढ़ा जाना चाहिए?
डीएमके पर साधा निशाना
इसके अलावा पवन कल्याण ने DMK नेताओं के हिंदी विरोधी रुख पर भी जमकर कटाक्ष किया। उन्होंने कहा कि ये वाकई में गुमराह करने वाली बातें हैं। उन्होंने लोगों से उत्तर-दक्षिण विभाजन से आगे बढ़कर एकता और अखंडता को महत्व देने की गुजारिश की। उन्होंने यह भी कहा कि किसी चीज को तोड़ना आसान है, लेकिन उसको फिर से एकजुट करना बहुत ही ज्यादा मुश्किल है। उन्होंने जनता को एक ऐसी राजनीतिक पार्टियों को चुनने की सलाह दी जो देश हित में काम करें।
Created On :   15 March 2025 1:15 PM IST