370 खत्म होने के बाद: उमर अब्दुल्ला ने जम्मू कश्मीर विधानसभा में पेश किया बजट

उमर अब्दुल्ला ने जम्मू कश्मीर विधानसभा में पेश किया बजट
  • 2018 में पीडीपी-भाजपा गठबंधित सरकार का आखिरी बजट
  • 6 साल बाद पेश हुआ बजट
  • मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के पास ही वित्त मंत्री

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। 370 खत्म होने के बाद आज 7 मार्च शुक्रवार को जम्मू कश्मीर विधानसभा में पहला बजट पेश हुआ। 6 साल बाद मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला की सरकार ने बजट प्रस्तुत किया। उन्होंने बजट को आर्थिक विकास के लिए एक रोडमैप और जनता की आकांक्षाओं का सच्चा प्रतिबिंब बताया।

बजट पेश करते हुए सीएम अब्दुल्ला ने विधानसभा में पीएम मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का विभिन्न क्षेत्रों में समर्थन के लिए आभार व्यक्त किया। बजट प्रस्तुत करने से पहले अब्दुल्ला ने एक पोस्ट में कहा कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि वह एक दिन बजट प्रस्तुत करेंगे। जम्मू और कश्मीर का राज्य का दर्जा बहाल करना लोगों की गहरी आकांक्षा है और हमारी सरकार इसके समाधान के लिए दृढ़ संकल्पित है।

सीएम ने कहा मुझे जम्मू और कश्मीर का वित्त मंत्री होते हुए पहला बजट प्रस्तुत करने में मुझे बेहद खुशी हो रही है। सीएम ने अपना बजट भाषण एक फारसी कविता से शुरू किया। पिछले साल अक्टूबर में एनसी के सत्ता में आने के बाद ये पहला बजट है। जम्मू और कश्मीर में 6 साल के बाद केंद्रीय शासन का समापन हुआ। आपको बता दें 5 अगस्त 2019 को घाटी से अनुच्छेद 370 को खत्म कर दिया था। इससे पहले 2018 में पीडीपी-भाजपा गठबंधित सरकार का आखिरी बजट सत्र हुआ था।

विधानसभा सदन में सीएम अब्दुल्ला ने कहा हमारी चुनौतियां विशाल हैं और हमारी सीमाएं कई हैं, लेकिन हमें एकजुट होकर इन चुनौतियों का डटकर सामना करने का संकल्प लेना चाहिए। जम्मू-कश्मीर बजट में कृषि ,युवाओं के लिए रोजगार सृजन, पर्यटन ,स्वास्थ्य बीमा, फिल्म नीति के लिए बजट का प्रावधान है।

Created On :   7 March 2025 8:12 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story