गुजरात सरकार के फैसले का स्वागत, पूरे देश में समान नागरिक संहिता लागू हो : विहिप

Welcome to Gujarat governments decision, Uniform Civil Code should be implemented across the country: VHP
गुजरात सरकार के फैसले का स्वागत, पूरे देश में समान नागरिक संहिता लागू हो : विहिप
नई दिल्ली गुजरात सरकार के फैसले का स्वागत, पूरे देश में समान नागरिक संहिता लागू हो : विहिप

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। समान नागरिक संहिता को लेकर कमेटी गठित करने के गुजरात सरकार के फैसले का स्वागत करते हुए विश्व हिंदू परिषद ने पूरे देश में इसे लागू करने की मांग की है। विश्व हिंदू परिषद के राष्ट्रीय प्रवक्ता विनोद बंसल ने गुजरात सरकार के फैसले को स्वागत योग्य बताते हुए कहा कि हमारे संविधान निमार्ताओं ने संविधान के अनुच्छेद 44 के तहत पहले ही यह लिख दिया था कि भारत में एक कानून होना चाहिए, समान नागरिक संहिता होनी चाहिए, लेकिन गोवा को छोड़कर अन्य कहीं भी यह लागू नहीं हो पाया।

बंसल ने कहा कि दशकों से भारत यह प्रतीक्षा कर रहा है कि कोई सरकार जागेगी और पूरे देश में इस समान नागरिक संहिता कानून को लागू करेगी। उन्होंने याद दिलाया कि कई उच्च न्यायालयों के अलावा कई बार सुप्रीम कोर्ट भी इसे लागू करने को लेकर गंभीर टिप्पणियां कर चुका है।

विहिप नेता ने कहा कि समान नागरिक संहिता कानून लागू नहीं होने की वजह से महिलाओं और बच्चों खासकर बेटियों को सांप्रदायिक आधार पर भेदभाव और दुराव का सामना करना पड़ता है। इसलिए विश्व हिंदू परिषद पूरे देश में समान नागरिक संहिता को लागू करने की मांग लंबे समय से कर रही है।

गुजरात सरकार के फैसले की तारीफ करते हुए बंसल ने कहा कि अगर कोई राज्य सरकार भी इस कानून को लेकर पहल करती है तो वह स्वागत योग्य है। यह देर आयद दुरुस्त आयद है, लेकिन विहिप की मांग है कि केंद्र सरकार को इसे पूरे देश में लागू करने के लिए कदम बढ़ाना चाहिए।

 

 (आईएएनएस)

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   29 Oct 2022 9:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story