उत्तर प्रदेश के औद्योगिक मंत्री ने नोएडा में किया प्राथमिक विद्यालय का दौरा, बच्चों से सुने पहाड़े
डिजिटल डेस्क, नोएडा। उत्तर प्रदेश के औद्योगिक मंत्री नंद गोपाल नंदी आज गौतमबुद्ध नगर के दौरे पर थे। यहां पर उन्होंने यहां के जिलाधिकारी सुहास एलवाई के साथ प्राथमिक विद्यालय का दौरा किया। बच्चों से उनका हालचाल पूछा और साथ ही साथ उनसे पहाड़े भी सुने। उन्होंने बच्चों को मिलने वाले मिड डे मील भोजन का भी निरीक्षण किया।
मंत्री नंद गोपाल नंदी ने किया मलकपुर में प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण। स्कूल की अध्यापकों से की बात, जाना हालात और मौके का जायजा लिया। मंत्री ने की छोटे बच्चों से बात की और सुने पहाड़े (टेबल्स)। नंद गोपाल नंदी का नोएडा का दौरा मिड डे मील स्कूल का कर रहे है निरीक्षण। नंद गोपाल नंदी का कहना है कि अब बच्चों को उत्तर प्रदेश के सरकारी स्कूलों में हाई लेवल शिक्षा मिलेगी। इसके साथ ही साथ जलपुरा में नंद गोपाल नंदी गौशाला भी गए, जहां पर उन्होंने रखी जा रही गायों के रखरखाव का निरीक्षण किया।
औद्योगिक मंत्री नंद गोपाल नंदी अपने तय कार्यक्रम के मुताबिक यमुना अथॉरिटी के सेक्टर 32 में बन रहे बिजली घर का भी निरीक्षण करेंगे। यह बिजलीघर बेहद इंपॉर्टेंट है क्योंकि यहीं से जेवर एयरपोर्ट के लिए बिजली सप्लाई होगी।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Created On :   5 Sept 2022 9:00 PM IST