यूपीए सरकार ने कश्मीर के अलगाववादियों को पनाह देने का काम किया : भाजपा

UPA government acted as shelter to separatists of Kashmir: BJP
यूपीए सरकार ने कश्मीर के अलगाववादियों को पनाह देने का काम किया : भाजपा
नई दिल्ली यूपीए सरकार ने कश्मीर के अलगाववादियों को पनाह देने का काम किया : भाजपा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस पर हमेशा देश तोड़ने वालों का साथ देने का आरोप लगाते हुए कहा है कि मनमोहन सरकार के दौरान कांग्रेस ने कश्मीर के अलगाववादियों को पनाह देने का काम किया था। कांग्रेस के रवैये की आलोचना करते हुए भाजपा ने दावा किया कि मोदी सरकार के कार्यकाल में कश्मीर घाटी में टेरर फंडिंग केस की जांच शुरू हुई, जांच एजेंसी एनआईए ने अलगाववादी और आतंकी संगठनों पर शिकंजा कसा और यासीन मलिक को उम्रकैद की सजा मिली।

भाजपा ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से यूपीए सरकार के दौरान तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और यासीन मलिक की मुलाकात की तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा कि, 2006 में कांग्रेस सरकार में अलगाववादी यासीन मलिक ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से मुलाकात की और मलिक का यूपीए सरकार ने गर्मजोशी से स्वागत किया।

भाजपा ने आगे दावा किया कि 2016 में मोदी सरकार के दौरान कश्मीर घाटी में टेरर फंडिंग केस की जांच शुरू हुई, 2017 में यासीन मलिक को आरोपी बनाया गया। एनआईए की जांच में कई अहम सबूत मिले और 2022 में एनआईए के स्पेशल जज ने यासीन मलिक को उम्रकैद की सजा सुनाई। भाजपा ने कश्मीर में आतंकवाद, टेरर फंडिंग और यासीन मलिक का मुद्दा उठाकर कांग्रेस और राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि कांग्रेस ने हमेशा देश तोड़ने वालों का साथ दिया है और कांग्रेस का चरित्र ही भारत को तोड़ने का रहा है।

(आईएएनएस)

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   25 Oct 2022 11:30 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story