महाराष्ट्र पॉलिटिक्स: राज ठाकरे और उद्धव ठाकरे के साथ आने पर नितेश राणे की आई प्रतिक्रिया, कहा - 'अगर दोनों साथ आ गए तो...'

राज ठाकरे और उद्धव ठाकरे के साथ आने पर नितेश राणे की आई प्रतिक्रिया, कहा - अगर दोनों साथ आ गए तो...
  • उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे की साथ आने की चर्चाएं
  • महाराष्ट्र के सियासी गलियारों में हलचल तेज
  • मंत्री नितेश राणे की आई प्रतिक्रिया

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। महाराष्ट्र के सियासी गलियारों में राज ठाकरे और उद्धव ठाकरे के साथ आने की चर्चांए तेज हैं। इसे लेकर नेताओं के बीच बयानबाजी तेज हो गई है। इस बीच महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नीतेश राणे की प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने एबीपी से बातचीत के दौरान अपनी बात रखी है।

राज ठाकरे-उद्धव ठाकरे आएंगे साथ?

महाराष्ट्र सरकार में कैबिनेट मंत्री नीतेश राणे ने उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे के फिर से एक साथ आने पर चर्चा की। उन्होंने कहा, "दोनों एक साथ दिखाई दें या न दिखाई दें, यह उनका मसला है। अगर एक साथ होते भी हैं तो महाराष्ट्र की राजनीति पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा। महाराष्ट्र छात्रपति शिवाजी महाराज का है।"

महायुति सरकार में मंत्री नीतेश राणे ने आगे कहा, "अहम सवाल यह है कि ठाकरे परिवार में ​राज ठाकरे किसे पसंद नहीं थे? कई लोगों को सच अच्छा नहीं लगता. क्या राज और उद्धव ठाकरे के बीच लड़ाई सही बात है. राज से तकलीफ उद्धव ठाकरे को नहीं बल्कि घर से थी. उन्होंने बिना नाम लिए कहा कि रश्मि ठाकरे को थी राज ठाकरे से तकलीफ थी।"

नीतेश राणे ने कहा, "जो लोग ​शिवसेना को करीब से जनते हैं, उन्हें सबकुछ पता है। एमवीए सरकार के दौरान सीएम उद्धव जो फैसले लेते थे, वो किसका फैसला होता था? तय है उसके पीछे रश्मि ठाकरे और उनके भाई का हाथ होता था। सीएम उद्धव ठाकरे के डिसिजन वही लोग लेते थे।"

महायुति में सब ठीक - नीतेश राणे

मंत्री नीतेश राणे का दावा है, "महाराष्ट्र की जनता ने 2024 में बड़ा मैंडेट दे दिया। अब दोनों भाई साथ आएं या नहीं नहीं आएं, इससे क्या फर्क पड़ता है? मैं, बीजेपी का कार्यकर्ता हूं. मुझे पता है सच क्या है?"

सीएम देवेंद्र फडणवीस और डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे के बीच जारी मतभेद को लेकर उन्होंने कहा, 'ऐसा कुछ नहीं है। महायुति में सबकुछ ठीक है। देवेंद्र फडणवीस, एकनाथ शिंदे और अजित पवार अनुभव राजनेता हैं। तीनों के बीच अच्छा तालमेल है। तीनों का काम करने का तरीका अपना अपना है। कैबिनेट में अच्छा वातावरण है। सब ठीक चल रहा है। कोई तकलीफ नहीं है।'

इसके अलावा उन्होंने नए सिरे से लाउडस्पीकर को लेकर जारी विवार पर उन्होंने कहा कि सभी के नियम समान होने चाहिए। अगर हिंदुओं में लाउडस्पीकर या डीजे बजाने पर रोक है तो मुस्लिमों पर भी वही नियम लागू होने चाहिए।

बीजेपी नेता और मंत्री नीतेश राणे ने कहा, "उद्धव ठाकरे हिंदू विरोधी हो गए हैं। अब वो जिहाद सम्राट हैं।" यह पूछे जाने पर कि सबसे पहले आप किस बिल का पास कराना चाहेंगे तो उन्होंने कहा कि यूसीसी। महाराष्ट्र बीजेपी नेतृत्व वाली महायुति का असली टक्कर किससे है? इसके जवाब में उन्होंने कहा कि जो हिंदू और महाराष्ट्र का विरोध है वही हमारा दुश्मन है। बता दें कि महाराष्ट्र में मनसे प्रमुख राज ठाकरे और उद्धव ठाकरे को लेकर चर्चा है कि दोनों बहुत जल्द एक साथ दिखाई दे सकते हैं।

Created On :   20 April 2025 6:28 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story