केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर का हमला, कहा, अखिलेश रखते हैं मुंह में राम, बगल में आतंकवादी वाली सोच

Union Minister Anurag Thakurs attack, said, Ram in the mouth, terrorist in the side is the thinking of Akhilesh
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर का हमला, कहा, अखिलेश रखते हैं मुंह में राम, बगल में आतंकवादी वाली सोच
यूपी विधानसभा चुनाव 2022 केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर का हमला, कहा, अखिलेश रखते हैं मुंह में राम, बगल में आतंकवादी वाली सोच

डिजिटल डेस्क, लखनऊ। उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के मतदान से पहले अहमदाबाद सीरियल ब्लास्ट का मुद्दा भी गरमा गया है। शनिवार को केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने समाजवादी पार्टी पर जमकर निशाना साधा। सपा पर अपराधियों और दंगाइयों को संरक्षण देने का आरोप लगाते हुए उन्होने कहा कि अहमदाबाद सीरियल बम ब्लास्ट के 49 दोषियों में एक मोहम्मद सैफ, सपा नेता का बेटा है। लेकिन सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव चुप हैं। केन्द्रीय मंत्री ने इस दौरान सैफ के पिता और अखिलेश यादव की फोटो भी दिखाई और पूछा ‘क्या अखिलेश ने उन्हें बिरयानी पर बुलाया था’?

अनुराग ठाकुर ने कहा कि अहमदाबाद सीरियल बम विस्फोट के तार सीधे उत्तरप्रदेश में सपा के नेताओं के साथ जुड़े थे। कोर्ट का फैसला आने के बाद भी सपा के नेता चुप हैं। ये चुप्पी एक बार फिर आतंकियों के संरक्षण की तरफ उंगली उठाती है। उन्होने कहा, अखिलेश यादव की सोच ‘मुंह में राम, बगल में आतंकवादी वाली है।

भारत की यह पहली पार्टी है जिसने 2012 में अपने घोषणापत्र में कहा था कि अगर उनकी सरकार आती है तो वह मुस्लिम युवाओं पर लगे आतंकवाद के आरोपों को हटा देंगे और उन्हें रिहा कर देंगे। सरकार बनने के बाद अखिलेश ने अयोध्या, काशी में आतंकी हमला करने वाले आतंकवादियों के ऊपर से सारे मुकदमे वापस ले लिए थे। इसके अलावा लखनऊ, रामपुर सहित अन्य जिलों में हुए आतंकी हमलों के आरोपियों को बचाने में भी इन्होने कोई कसर नहीं छोड़ी थी। ये समाजवादी नहीं, समाज विरोधी हैं।

 

 

 

Created On :   19 Feb 2022 3:08 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story