बिहार को इथेनॉल उत्पादन में नंबर 1 बनाने का लक्ष्य

Target to make Bihar number 1 in ethanol production Sub title
बिहार को इथेनॉल उत्पादन में नंबर 1 बनाने का लक्ष्य
उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन बिहार को इथेनॉल उत्पादन में नंबर 1 बनाने का लक्ष्य

डिजिटल डेस्क। बिहार के उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन ने कहा कि बिहार इथेनॉल उत्पादन में देश में नंबर वन बनने का लक्ष्य लेकर आगे बढ़ रहा है। उन्होंने दावा करते हुए कहा कि पूरे बिहार में कई इथेनॉल प्लांट जल्द खुलेंगे। हुसैन अपने दो दिवसीय दौरे के क्रम में बुधवार को गोपालगंज जिले में चल रही उद्योग विभाग की सभी योजनाओं की समीक्षा की और यहां उद्योग व उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए पूरी ताकत से जुटने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया।

मंत्री ने गोपालगंज के दौरे के क्रम में सिधवलिया में बन रहे इथेनॉल प्लांट का भी निरीक्षण किया। हुसैन ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि बिहार इथेनॉल उत्पादन में देश में नंबर वन बनने का लक्ष्य लेकर आगे बढ़ रहा है। पूरे बिहार में कई इथेनॉल प्लांट जल्द खुलेंगे। उन्होंने बताया कि सिधवलिया में मगध शुगर एंड एनर्जी लिमिटेड की 75 हजार लीटर प्रतिदिन उत्पादन क्षमता के इथेनॉल प्लांट का निरीक्षण किया जो बनकर तैयार है, ट्रायल रन शुरू हुआ है।

विपक्षी दलों पर कटाक्ष करते हुए हुसैन ने कहा कि जो लोग कहते थे कि बिहार में उद्योग कब लगेंगे, उनको सिधवलिया के मगध शुगर एंड एनर्जी लिमिटेड की इस इथेनॉल प्लांट को देखना चाहिए जो बनकर तैयार है और ट्रायल रन शुरू किया है। उन्होंने कहा कि बिहार में ऐसे 17 इथेनॉल प्लांट पर लग रहे हैं। गोपालगंज, पूर्णिया और आरा में बनकर तैयार हैं।

उन्होंने कहा कि बिहार के लोगों ने देश में बड़े उद्योग स्थापित कर अपनी ताकत दिखाई है। बिहार सिर्फ सामान बेचने के लिए नहीं है। बिहार में बने उत्पाद पूरे देश में बिकें, ये हमारा इरादा है। मुख्यमंत्री उद्यमी योजना की चर्चा करते हुए उद्योग मंत्री हुसैन ने कहा कि बिहार में 16 हजार नौजवानों को ऋण दिया गया है। एक युवक 10 से 15 लोगों को रोजगार देगा।

प्रत्येक जिले में 400 से 500 युवाओं को उद्यमी योजना का लाभ दिया गया है। मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना, महिला उद्यमी योजना, अनुसूचित जाति योजना में अबतक 16 अरब रुपये की राशि दी गई है। उद्योग मंत्री ने कहा कि जब वर्ष 2007 में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इथेनॉल प्लांट पर जोर दिया था और उन्होंने केंद्र सरकार को पत्र भी लिखा था। आज मुख्यमंत्री का ख्वाब पूरा हो रहा है और वह जिम्मेदारी हमारे कंधों पर है कि ज्यादा से ज्यादा इथेनॉल प्लांट लगे।

(आईएएनएस)

Created On :   29 Dec 2021 8:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story