मंत्री बनने के बाद सिंधिया-शिवराज की मुलाकात, सीएम शिवराज ने दिल्ली में की बड़ी डिमांड
डिजिटल डेस्क, दिल्ली। मध्यप्रदेश से राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया को हाल ही में मोदी कैबिनेट में ओहदा मिला है। वो नागरिक उड्डयन मंत्रालय की कमान संभाल रहे हैं। सिंधिया के मंत्री बनते ही उन्होंने मध्यप्रदेश के लिए तो सौगातों की झड़ी लगा दी। अब सीएम शिवराज सिंह चौहान दिल्ली उनसे मुलाकात करने पहुंचे हैं।
मुलाकात में की बड़ी मांग
वैसे तो सीएम शिवराज सिंह चौहान और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीच मुलाकातें होना आम बात है। पर इस बार ये मुलाकात जरा खास थी। वजह ये कि सिंधिया के मोदी कैबिनेट में शामिल होने के बाद शिवराज उनसे पहली बार मिल रहे थे। शिवराज ने सिंधिया का शॉल श्रीफल से सम्मान किया और बधाई दी। इस मौके पर सीएम ने एमपी से इंटरनेशनल फ्लाइट को बढ़ावा दे, रीवा, खजुराहो, दतिया, ग्वालियर में एयर कनेक्टिविटी बढ़ाने पर चर्चा भी की।
नई दिल्ली में माननीय श्री @JM_Scindia जी से भेंटकर केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री बनने पर बधाई दी।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) July 12, 2021
मुझे विश्वास है कि आपके कुशल मार्गदर्शन में उड्डयन क्षेत्र में अभूतपूर्व सुधार होगा और यह सेक्टर नई ऊंचाइयों को स्पर्श करेगा। pic.twitter.com/kM2DSzgotM
दिल्ली दौरे के दौरान सीएम ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से भी मुलाकात की। और कई बड़ी मांगे रखीं। सीएम ने जबलपुर के इंजीनियरिंग कॉलोज में डीआरडीओ के सहयोग से एमटेक शुरू करने के लिए मदद की गुहार लगाई। साथ ही जबलपुर और इटारसी की आयुध फैक्ट्रियों में बन रहे रक्षा उत्पादों में विस्तार पर भी चर्चा की।
नई दिल्ली में रक्षा मंत्री श्री @rajnathsingh जी से भेंट की और जबलपुर में डिफेंस क्लस्टर बनाने के संबंध में चर्चा की।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) July 12, 2021
यह डिफेंस क्लस्टर बनने से महाकौशल क्षेत्र में उपस्थित एमएसएमई सेक्टर और अन्य तकनीकी संस्थानों में प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार भी बढ़ेगा। pic.twitter.com/ZZkaq7XEbq
Created On :   12 July 2021 7:40 PM IST