राज्यसभा में बीजद नेता नियुक्त हुए सस्मित पात्रा

Sasmit Patra appointed as BJD leader in Rajya Sabha
राज्यसभा में बीजद नेता नियुक्त हुए सस्मित पात्रा
ओडिशा राज्यसभा में बीजद नेता नियुक्त हुए सस्मित पात्रा

डिजिटल डेस्क, भुवनेश्वर। बीजद अध्यक्ष और ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने शुक्रवार को राज्यसभा सदस्य सस्मित पात्रा को संसद के ऊपरी सदन में पार्टी का नेता नियुक्त किया।

बीजद के संगठन सचिव प्रणब प्रकाश दास ने एक बयान में कहा कि पहली बार सांसद बनीं सुलता देव को सदन में पार्टी का मुख्य सचेतक (चीफ व्हिप) नियुक्त किया गया है।

पात्रा और देव निर्विरोध राज्यसभा के लिए चुने गए थे और उन्होंने क्रमश: 18 जुलाई और 8 जुलाई को शपथ ली थी।

प्रसन्ना आचार्य का कार्यकाल पूरा होने के बाद राज्यसभा में बीजद नेता का पद खाली पड़ा था। वर्तमान में बीजद के सदन में नौ सदस्य हैं।

 

आईएएनएस

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   29 July 2022 10:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story