गन्ना किसान के बाद तीसरे चरण के 59 सीटों पर उम्मीदवारों की चुनावी नैया के खास खेवैया होंगे आलू किसान!

Potato farmers will be the special preparations for the election of candidates in 59 seats of the third phase.
गन्ना किसान के बाद तीसरे चरण के 59 सीटों पर उम्मीदवारों की चुनावी नैया के खास खेवैया होंगे आलू किसान!
यूपी विधानसभा चुनाव 2022 गन्ना किसान के बाद तीसरे चरण के 59 सीटों पर उम्मीदवारों की चुनावी नैया के खास खेवैया होंगे आलू किसान!

डिजिटल डेस्क, लखनऊ। उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के दो चरणों का मतदान हो चुका है। पहले चरण में 58 सीटों के लिए तो दूसरे चरण में 55 सीटों पर मतदान हो चुका है। जैसे- जैसे यूपी में बचे हुए चरणों के मतदान की तारीख नजदीक आ रही है। वैसे-वैसे सियासत में गरमी बढ़ती जा रही है। पार्टियां जिन जगहों पर वोटिंग हो गई है, वहां यह पता लगाने में भी जुटी हुई हैं कि उनका प्रदर्शन कैसा रहा है।

जिससे आगामी बचे हुए चरणों के वोटिंग में सुधार किया जा सके। गौरतलब है कि पहले चरण के चुनाव में जहां पश्चिमी यूपी का जाट वोट अपना दम दिखा रहा था तो वहीं दूसरे चरण के चुनाव में गन्ना किसान उम्मीदवारों के भाग्य को ईवीएम में कैद कर चुके हैं। आगामी 20 फरवरी को 16 जिलों की 59 सीटों पर तीसरे चरण का मतदान होगा। जिसमें गन्ना किसान के बाद आलू किसान उम्मीदवारों के चुनावी नैया के खास खेवैया बनेंगे। 

आलू किसान करेंगे भाग्य का फैसला

तीसरे चरण के 16 जिलों की 59 सीटों पर आलू किसान उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। गौरतलब है कि तीसरे चरण में जिन जिलों में चुनाव होना है, वहां ज्यादातर किसान आलू उगाते हैं। तीसरे चरण के 59 सीटों में से 36 सीटों पर आलू किसान अपना प्रभाव रखता है। जानकारों की माने तो इनमें से कई सीटों पर आलू किसान जीत और हार में अहम भूमिका निभाते हैं।

अमर उजाला की एक रिपोर्ट के मुताबिक इन जिलों में आलू किसानों की संख्या करीब साढ़े चार लाख के करीब है और इस दौरान किसानों में इसे लेकर समूचे आलू बेल्ट के किसानों में सभी दलों के प्रति गुस्सा है। कानपुर के बिल्हौर, कन्नौज और फरूखाबाद से लेकर फिरोजाबाद तक लाखों किसान परिवार की जीविका आलू पर ही टिकी है। बता दें कि 11 लाख मीटिक टन आलू उत्पादन करने वाले फरूखाबाद में 2 लाख से ज्यादा किसान आलू की खेती से जुड़े हैं। इन क्षेत्रों में यादव व कुर्मी जातियों की भी बहुलता है, इन इलाकों में किसान आलू को खरा सोना मानते हैं। 

तीसरे चरण में इन हिस्सों में होगा मतदान 

यूपी विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण में तीन हिस्सों अवध, पश्चिमी यूपी और बुंदेलखंड में चुनाव होना है। पश्चिमी यूपी के 19 विधानसभा सीटों पर चुनाव होगा। जिनमें पांच जिले फिरोजाबाद, मैनपुरी, एटा, कासगंज और हाथरस आते हैं। अवध क्षेत्र के फर्रुखाबाद, कन्नौज,  कानपुर, कानपुर देहात, इटावा, औरैया, 6 जिले हैं। जहां 27 पर विधानसभा सीटें हैं तथा बुंदेलखंड में झांसी, जालौन, ललितपुर, हमीरपुर, महोबा जिले में मतदान है जहां 13 विधानसभा सीटे हैं। इन सभी जिलों में आगामी 20 फरवरी को मतदान होना है।
 

Created On :   16 Feb 2022 4:44 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story