बिहार में मकर संक्रांति को लेकर सियासी चूड़ा-दही भोज का आयोजन

Political bangle-curd feast organized on Makar Sankranti in Bihar
बिहार में मकर संक्रांति को लेकर सियासी चूड़ा-दही भोज का आयोजन
पटना बिहार में मकर संक्रांति को लेकर सियासी चूड़ा-दही भोज का आयोजन

डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार में नए वर्ष की शुरूआत से ही सियासत में बदलाव की चर्चा है। ऐसे में हिंदू धर्मों में मान्यता है कि मकर संक्रांति के बाद शुभकार्य शुरू होंगे। इस बीच, राजनीतिक दलों द्वारा मकर संक्रांति के मौके पर चूड़ा दही भोज का आयोजन भी किया जा रहा है। माना जा रहा है कि इस भोज से कई राजनीतिक दलों के भविष्य में मिठास घुल सकती है।

इस वर्ष पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के सरकारी आवास 10 सकरुलर रोड में भी चूड़ा दही भोज का आयोजन किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि इस भोज में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी शिरकत करेंगे।

चार साल बाद राबड़ी आवास में मकर संक्रांति के मौके पर 14 जनवरी को आयोजित इस भोज को लेकर खास तैयारी की जा रही है। इस भोज के आमंत्रण के लिए कार्ड भेजे जा रहे हैं तो कई लोगों को फोन कर भी आमंत्रित किया जा रहा है। बताया जा रहा है इसमें विधायक, सांसद और विधान पार्षद सहित राजद के अधिकारी और कार्यकर्ता भी शामिल होंगे।

इधर, 13 जनवरी को विधानसभा में विपक्ष के नेता विजय कुमार सिन्हा भी अपने सरकारी आवास पर 13 जनवरी को चूड़ा दही भोज का आयोजन कर रहे हैं। सिन्हा के आवास से मिली जानकारी के मुताबिक इस भोज के लिए लखीसराय से दही, भागलपुर से कतरनी चूड़ा और नवादा से भूरा तथा गया से तिलकुट मंगवाया जा रहा है। बताया जा रहा है कि इस भोज में भाजपा के नेताओं और कार्यकर्ताओं को आमंत्रित किया जा रहा है।

जदयू के संसदीय बोर्ड के प्रमुख और पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा भी सरकारी आवास पर मकर संक्रांति के मौके पर 14 जनवरी को चूड़ा दही का भोज आयोजित कर रहे हैं। इस भोज में कुशवाहा सभी दलों के नेताओं को आमंत्रित करने की बात कर रहे हैं।

इसके अलावा भी कई अन्य नेताओं द्वारा चूड़ा दही भोज का आयोजन करने की तैयारी चल रही हैं, हालांकि अभी तिथि निश्चित नहीं हुई है। बहरहाल, बिहार में 2023 की शुरूआत में मकर संक्रांति के मौके पर जिस तरह नेताओं द्वारा दही चूड़ा भोज का आयोजन किया जा रहा है, उससे तय है कि आने वाले दिनों में राज्य की सियासत में इस भोज की मिठास जरूर घुलती नजर आएगी।

 

 (आईएएनएस)

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   12 Jan 2023 1:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story