प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 9 से 11 अक्टूबर तक गुजरात का दौरा करेंगे, मोढेरा को भारत का पहला 24x7 सौर ऊर्जा संचालित गांव घोषित करेंगे
- करोड़ों की सौगात
डिजिटल डेस्क,नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 9 से 11 अक्टूबर तक गुजरात का दौरा करेंगे। वे राज्य में 14,500 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। वे मोढेरा को भारत का पहला 24x7 सौर ऊर्जा संचालित गांव घोषित करेंगे। इससे पहले पीएम मोदी सितंबर माह के आखिरी दिनों में दो दिन के लिए गुजरात दौरे पर गए थे। चुनावी तारीखों के ऐलान से पहले बीजेपी गुजरात को मोदीमय बनाना चाहती है।
साल 2022 के अंत तक गुजरात में विधानसभा चुनाव होने है। चुनावी के चलते राज्य में अलग अलग पार्टी के नेताओं की भागदौड़ और दौरों का सिलसिला तेज हो गया है। जिससे गुजरात में राजनैतिक सरगर्मियां तेज हो गई है। पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह का गृह राज्य होने के चलते बीजेपी अपने जीत के किले को हर हाल में फिर जीतना चाहेगी। इसके चलते बीजेपी ने अपने नेताओं को चुनाव में झोंक दिया है। एक तरफ आम आदमी पार्टी का कद लगातार बढ़ रहा है। आप संयोजक अरविंग केजरीवाल ने गुजरात में चुनावी प्रचार तेज कर बीजेपी और कांग्रेस के सामने मुश्किल खड़ी कर दी है। जिससे गुजरात विधानसभा का चुनाव इस बार त्रिकोणीय होते हुए नजर आ रहा है।
बीजेपी ने भी अपने शीर्ष नेतृत्व को चुनावी प्रचार में लगा दिया है। इसी कड़ी में पीएम मोदी अब तीन दिवसीय दौरा करने जा रहे है।
Created On :   8 Oct 2022 2:20 PM IST