मैसूर में पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक, जानिए पहले कब-कब हुई यह गलती

PM Modis security lapse in Mysore, know when this mistake happened earlier
मैसूर में पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक, जानिए पहले कब-कब हुई यह गलती
कब-कब पीएम की जान पर बनी मैसूर में पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक, जानिए पहले कब-कब हुई यह गलती

डिजिटल डेस्क, मैसूर। भारत के प्रधानमंत्री नरेंन्द्र मोदी हमेशा ही कड़े सुरक्षा घेरे में रहते हैं। उनको सुरक्षा देने की जिम्मेदारी स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (एसपीजी) की होती है। हालांकि, एसपीजी इस काम को करने के लिए पूरी तरह सक्षम है और हमेशा चौकन्ना भी रहती है लेकिन फिर भी पीएम की सुरक्षा में कई मौकों पर ढील नजर आई। हाल ही में कर्नाटक में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए प्रधानमंत्री रोड शो करने मैसूर गए हुए थे। इस दौरान अचानक से भीड़ में से एक मोबाइल फोन उनकी ओर आता है और गाड़ी के बोनेट पर गिरता है। मोदी खुद ही एसपीजी गार्डस को इसकी जानकारी देते हैं जिसके बाद वहां मौजूद गार्डस मोबाइल को जब्त कर लेते हैं। ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब मोदी के सुरक्षा घेरे में सेंध लगी है। पहले भी कई मौकों पर ऐसा हो चुका है। जानते हैं कब-कब पीएम की सुरक्षा में ढील हुई है - 

मुंबई में पीएम के काफी नजदीक पहुंचा शख्स

इस साल 19 जनवरी को मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में एक कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी के लिए बनाए गए वीवीआईपी एरिया में एक 38 साल का शख्स घुस आया था। उस शख्स ने ऐसा करने के लिए फेक एनएसजी आईकार्ड बना लिया था। पुलिस द्वारा पूछताछ में उसने बताया कि अपने दोस्तों पर धाक जमाने के लिए उसने ऐसा किया था।

मोदी के सुरक्षा घेरे मे घुस माला पहनाने की कोशिश

प्रधानमंत्री मोदी के कर्नाटक में हुबली के रोड शो के दौरान एक शख्स माला हाथ में लेकर मोदी के काफी नजदीक तक पहुंच गया था। इसके बाद एसपीजी द्वारा उसे गिरफ्त में ले लिया गया। 

रैली के लिए बने स्टेज के नट-बोल्ट हटाता युवक पकड़ाया

बीते साल गुजरात के बनासकांठा में हुई रैली के लिए तैयार किए गए स्टेज के नट-बोल्ट खोलता हुआ एक शख्स कैमरे में कैद हो गया था। इस आदमी का नाम सेंधाभाई राजगोर था। घटना के तुरंत बाद क्राइम ब्रांच ने इस युवक को गिरफ्तार कर लिया था। हालांकि पूछताछ में युवक की तरफ से किसी तरह की गलत मंशा सामने नहीं आई थी। 

जब पीएम के हेलीकॉप्टर के पास उड़े थे काले गुब्बारे

साल 2022 मे आंध्रप्रदेश में मोदी के हेलीकॉप्टर के पास काले रंग के गुब्बारे उड़ाए गए थे। इन गुब्बारों को कांग्रेस प्रदर्शनकारियों द्वारा छोड़ा गया था। इस मामले में 4 कांग्रेस कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया था। पुलिस ने इस मामले में सुरक्षा में किसी भी तरह की चूक से इन्कार किया था। यह गुब्बारे मोदी के हेलीकॉप्टर के गन्नवरम एयरपोर्ट से उड़ान भरने के पांच मिनट बाद 4.5 किलोमीटर की दूरी से उड़ाया गया था।

Created On :   1 May 2023 6:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story